MP Election 2023: विधानसभा चुनाव लड़ने की मेरी कतई लालसा नहीं: सांसद जनार्दन मिश्र
बोले- हर वर्ग का भाजपा ने किया विकास, प्रदेश में फिर बनेगी सरकार

रीवा सांसद जनार्दन मिश्र ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भी रीवा और मऊगंज जिले की सभी 8 सीटों पर जीत का दावा किया। जनार्दन मिश्र ने कहा कि प्रदेश की शिवराज तथा केंद्र की मोदी सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। हर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने वाली है। यह बयान सांसद मिश्र ने गुड मॉर्निंग के साथ हुए इंटरव्यू में दिया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं और उनकी पूर्व की सरकारों पर गंभीर आरोप लगाए।
वहीं विधानसभा का चुनाव लड़ने के सवाल को सांसद जनार्दन मिश्र ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने की मेरी कतई लालसा नहीं है। पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-