MP Election 2023: रीवा विधानसभा सीट से मेरी कोई दावेदारी नहीं: अजय मिश्र बाबा

भारतीय जनता पार्टी के विकास के दावों पर दिया जवाब, गिनाए अपने काम

 | 
baba

रीवा नगर निगम के महापौर का चुनाव जीत कर २३ साल के सूखे को खत्म करने वाले अजय मिश्र बाबा का विधानसभा चुनाव में बड़ा रोल माना जा रहा है। गुड मॉर्निंग से बातचीत करते हुए अजय मिश्र ने कहा कि जनता इन दिनों बदलाव के मूड में नजर आ रही है। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस का संगठन पूरी एकजुटता के साथ मैदान में उतर रहा है। इसके साथ ही बाबा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय तक रीवा विधानसभा व रीवा नगर निगम में बीजेपी का कब्जा रहने के बावजूद आज भी शहर वासी सड़क, बिजली, पानी व जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। अब जनता रीवा के विकास की पोल खोलने वाली है।

इस दौरान उन्होने अपने एक साल के काम भी गिनवाए। वहीं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल पर बाबा ने विकास के नाम पर चंद बिल्डरों को शहर की बेशकीमती जमीनें बेंच दी गईं। उन्होंने कहा कि इस बार राजेंद्र शुक्ल जनता के टारगेट में हंै। हालांकि रीवा सीट से दावेदारी को बाबा ने सिरे से नकार दिया। और कहा कि उनकी सीट से कोई दावेदारी नहीं है। 

महापौर अजय मिश्र बाबा का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर टच करें-

बता दें कि अजय मिश्र बाबा के पिछले एक साल के किए गए काम का भी हिसाब किताब इस चुनाव में कांग्रेस को देना होगा। हालांकि महापौर का चुनाव जीतने के बाद से कांग्रेसी काफी उत्साहित रहे हैं। अब देखना होगा कि जनता इस बार क्या फैसला लेती है।