Mauganj News: शार्ट सर्किट की वजह से खलिहान में भड़की आग; फसल खाक, 20 लाख का हुआ नुकसान

करीब पांच घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू 

 | 
fire

मऊगंज। हनुमना-नगर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घोघम में क्षेत्र के जाने-माने कृषक नर्मदेश्वर पाठक कामना प्रसाद पाठक अभय शंकर पाठक विभूति शंकर पाठक आदि कृषकों की खलिहान में 11000 वोल्टेज के लटकते ढीले तारों के आपस में टकराने से हुए सार्ट सर्किट से लगी आग से तकरीबन 20 लाख का अनाज जलकर जहां खाक हो गया वही कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड हनुमान को स्वयं रमन किया जिसके कड़ी मशक्कत के बाद 12.30 बजे से लगी आग पर सायं 5.30 बजे काबू पाया जा सका।

उल्लेखनीय है कि नर्मदेश्वर प्रसाद पाठक कामना प्रसाद पाठक आदित्य करीबन दर्जन भर कृषकों के खलिहान में बुधवार 12.30 बजे के करीब दोपहर में आज धू धू कर जलने लगी देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि मानो ब्रह्माग्नी लग गई हो जो जिधर था उधर ही भाग आसपास के लोगों ने पहले तो वहां पास में स्थित बोर से पानी निकाल कर वाहन निजी टैंकर से पानी डालना चालू किया लेकिन कुछ ही क्षणों में वह पंप भी आज की चपेट में चला गया पास लगे दूसरे बोर से पानी भर जाने लगा जैसे ही कृषक नर्मदेश्वर पाठक जो की उस समय त्योथर विधानसभा क्षेत्र में थे सूचना लगते ही कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव  को फोन किया बताया जाता है तत्काल ही कलेक्टर महोदय ने हनुमान एंबुलेंस को सूचित कर और दमकल भिजवाए तमकाल कर्मियों ने बड़े ही मेहनत के साथ आग पर काबू पाया जिससे आदि फसल तो बच गई लेकिन फिर भी तकरीबन 20 लाख का नुकसान हो गया।


 नर्मदेश्वर पाठक बताते हैं कि उन्होंने हनुमान थाने तहसीलदार आदि प्रशासनिक अधिकारियों को पहले फोन लगाने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया उसके बाद उन्होंने सीधे कलेक्टर से बात की ठीक 1.30 बजे जैसे ही फायर ब्रिगेड पहुंचा ताबड़तोड़ आग बुझाने का कार्य जारी हुआ या भी सहयोग था कि पानी पास में ही दूसरे बोर से फायर ब्रिगेड में भी भरने की सुविधा थी अन्यथा यह नुकसान 50 लाख का होता श्री पाठक का मकान भी खाक हो जाता यदि समय पर फायर ब्रिगेड में पहुंचता। बताया जाता है कि गेहूं जो आदि की फसल काटकर खलिहान में रखी थी वही अरहर की खड़ी फसल लाहा रही थी वह सब भी जलकर खाक हो गई।