Loksabha Election: रीवा में मुंह ताकते रहे अधिकारी, नामांकन के पहले दिन नहीं पहुंचे एक भी प्रत्याशी

रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 की अधिसूचना जारी, फर्स्ट डे ज़ीरो नॉमिनेशन 

 | 
rewa

रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तारतम्य में रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में महीनों से चल रही चुनावी तैयारी के बीच पहले दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा। जिला निर्वाचन कार्यालय के संबंधित कक्ष में दिन भर अधिकारी एक दूसरे का मुंह ताकते रहे। लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की अधिसूचना 28 मार्च को जारी कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन दाखिल करने के प्रथम दिवस 28 मार्च को किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।


 उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 3 निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफीसर वैशाली जैन अथवा सहायक रिटर्निंग आफीसर प्रभाशंकर त्रिपाठी के समक्ष दाखिल कर सकते हैा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि में सार्वजनिक अवकाशों 29 मार्च गुड फ्राईडे, 31 मार्च रविवार तथा एक अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन की अधिसूचना का निर्धारित स्थलों में प्रकाशन कराने के निर्देश दिए हैं। 


  अवकाश के दिनों में नहीं दाखिल होंगे नामांकन पत्र
 लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि अवकाश के दिनों में नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि में 29 मार्च गुड फ्राईडे, 31 मार्च रविवार तथा एक अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के दिवसों में नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। शेष दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के कलेक्टर न्यायालय कक्ष में दाखिल किए जा रहे हैं।