मेट्रो सिटीज की तरह अब रीवा शहर की भी आधुनिक मशीनों से होगी सफाई, नगर निगम ने की तैयारी

स्वच्छता में शहर को नंबर वन बनाने नगर पालिक निगम के प्रयास जारी
 | 
मेट्रो सिटीज की तरह अब रीवा शहर की भी आधुनिक मशीनों से होगी सफाई, नगर निगम ने की तैयारी

नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत हैं, उनके द्वारा शहर के हर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए प्रयास किए जा रहे हैं व योजना बनाकर अमल भी किया जा रहा है।

बीते वर्षो में चले रहे स्वच्छता सर्वेक्षण पर भी महापौर अजय मिश्रा बाबा का विशेष ध्यान है, रीवा शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने महापौर द्वारा लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी बैठक में समीक्षा करते हुए महापौर द्वारा निगमायुक्त संस्कृति जैन सहित स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कार्य कर रही प्राइवेट एजेंसियों को निर्देशित किया गया, जिसके बाद से लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए भ्रमण व निरीक्षण निगमायुक्त सहित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। बीते वर्षो में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए संसाधनो की कमी को पूरा करते हुए आधुनिक मशीनो के लिए टेंडर किए गए हैं व आधुनिक मशीने मंगाई भी गई हैं।

इंदौर को नंबर वन बनाने वाली प्रतिभा पाल के अनुभव का मिलेगा लाभ
इन संसाधनों का लाभ नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिलेगा। महापौर ने निर्देशित किया कि नवागत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को नंबर वन बनाने में विशेष योगदान दिया है, इसलिए उनके अनुभव का लाभ भी लिया जाए। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने शहर वासियों से अपील की है कि रीवा शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए रीवा शहर वासियों को भी अपना सहयोग देना होगा, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग कर कचरा गाड़ी को दे, साफ-सफाई की व्यवस्था को अपनी जिम्मेदारी समझे, यदि हम अपने घर और उसके आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे तो हमारा रीवा स्वच्छता में नंबर वन बनेगा और गंदगी से होने वाली कई बीमारियों से भी हमें छुटकारा मिलेगा।

 विशेष तौर पर खाली पड़े प्लाटों पर सफाई का विशेष ध्यान रखें, प्लाटो को खाली ना छोड़े इसमें बाउंड्री वॉल कराकर पौधारोपण जैसे कार्य कराएं ताकि खाली प्लाटों में गंदा पानी ना भरे और गंदगी ना फैले। नगर निगम द्वारा आईईसी गतिविधियों के साथ-साथ शहर में नए डस्टबिन व पुराने डस्टबिन की मरम्म्त कराई जा रही है, शुलभ शौचालयों का मेंटीनेंस व रखरखाच, शहर में सर्वेक्षण के तहत टै्रफिक साइन बोर्ड लगाने का कार्य, वॉल पेटिंग, स्लोगन राईटिंग, आर्ट वर्क एवं अन्य पेंटिंग का कार्य, सेनेट्ररी नैपकिन डिस्पोजल मशीन के साथ-साथ रीवा नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में किए जा रहे कार्यो व जागरूकता के लिए शोसल मीडिया एकाउंट की मदद से काम किया जा रहा है। साफ-सफाई के लिए सुपर सक्शन कम जेटर मशीन भी मंगाई गई है, आधुनिक रोड स्वीपिंग मशीन से सड़को की सफाई, स्वच्छता के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन, दो आधुनिक कैपर, ट्रक माउंटेन टैंकर, मूर्तियों की धुलाई के लिए जेटर मशीन भी मंगाई गई है।