Jan Ashirwad Yatra: रीवा में बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा- निराशा व हताशा की ओर बढ़ रही है कांग्रेस

 जन आशीर्वाद यात्रा में पथराव के लिए कमलनाथ- दिग्विजय को ठहराया जिम्मेदार 

 | 
narottam mishra

 रीवा। चित्रकूट से शुरु हुई भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा आज रीवा के सेमारिया विधानसभा पहुंची। यात्रा में शामिल होने रीवा आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्थानीय राज निवास में पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने ने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा और उदयनिधि स्टालिन के द्वारा दिए गए बयान पर जबाबी हमला बोला।
 
 उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष सहित इंडिया बनाम भारत को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी गृहमंत्री तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन के बयान पर भी उन्होंने ने पलटवार किया है. गृहमंत्री ने कहा की यह बेहद ही निंदनीय है. उदय निधि स्टालिन ने अगर किसी और धर्म के लिए इस तरह बयान दिया होता तो अब तक सर तन से जुदा हो गया होता. गृहमंत्री ने स्टालिन पर कार्रवाई को लेकर कहा की आज यात्रा से लौट का जाएंगे इसके बाद वैधानिक राय ली जाएगी।

 बोले- दिग्विजय और कमलनाथ ने उकसाया
वहीं बीते दिन नीमच में यात्रा के दौरान हुए पथराव को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यात्रा में हमले के पीछे की वजह अगर देखी जाए तो आपको समझ में आएगा कि कमलनाथ जी ने पहले ही कहा था के पर मणिपुर की  तरह पथराव हो सकता है उन्होने उकसाने काम किया था। दिग्विजय सिंह पहले ही हरियाणा के नूह का उदाहरण दे चुके थे उसमे इन्होंने ने भी उकसाने का काम किया था. इस मामले पर खेमा गुर्जर नाम का जो व्यक्ति है जिसके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है यह कंाग्रेस से जुड़े हुए लोग है. कांग्रेस पार्टी अप हताशा और निराशा की और धीरे-धीरे बढ़ रही है तो स्वाभाविक रूप से वह इस तरह के हाथ कंडो का सहारा लेगी यह प्रदेश की जानता को समझना चाहिए. यह गलती कांग्रेस पहले ही कर चुकी है और अब फिर वही गलती कर रही है।

 नारायण की पार्टी पर यह बोले- 
विंध्य जनता पार्टी के अध्यक्ष नारायण त्रिपाठी के द्वारा विधनसभा चुनाव में 44 सीट से चुनाव लड़े जाने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा की हमसे ज्यादा किसी भी दल ने वोट प्राप्त नहीं किए हैं. पिछली बार हमसे 4- 5 सीट ज्यादा कांग्रेस की हमसे ज्यादा आई थी लेकीन वोट हमे ही ज्यादा मिले थे पर बहुमत किसी को ज्यादा नहीं आया था. उसका परिणाम यह हुआ कि किसी हार्ड  लिया किसी का जिगर लिया किसी किसी आतें ली, सपा बसपा, निर्दलीय इसे जोड़कर उन्होने अपनी सरकार बनाई थी फिर यह हुआ फिर यह हुआ कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा.
इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय सिंह आदि मौजूद रहे।