Holi Special Train: रीवा के लिए रेलवे ने घोषित की होली स्पेशल ट्रेन, त्योहार पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

 आरकेएमपी से रीवा और दानापुर के लिए मिलेगी सुविधा

 | 
specal train

भोपाल। होली पर्व पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा और दानापुर के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी अनुसार अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा- रानी कमलापति- रीवा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 

यह होगी समय सारणी 
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर 6.45 बजे बीना, 7.50 बजे विदिशा एवं रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति रीवा होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 बजे प्रस्थान कर 11.08 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बोना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।


 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस को द्वि-साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक किया गया है। गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन एक्ट भोपाल से प्रत्येक बुधवार, शनिवार के साय मंगलवार को भी अपने निर्धारित समय पर तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन सिंगरौली से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार के साथ शुक्रवार को भी अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
 
दानापुर के लिए 3-3 ट्रिप ट्रेन
पश्चिम मध्य रेल ने होली त्वौसर के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा लिए रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के माय 03-03 दिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च को रानी कमलापति से 2.20 बजे प्रस्थान कर 3.20 बजे नर्मदापुरम, 3.50 बजे इटारसी एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-नानी कमलापति 11.45 प्रस्थान कर रास्ते अन्य स्टेशनों हुए अगले दिन 07.10 बजे इटारसी, 07.53 बजे नर्मदापुरम एवं 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 4 वातानुकूलित दितीय श्रेणी, 3 वातानु?कूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 4 रावनवान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी। एसएलआरडी एवं जनसेंटर कार सहित कुल 22 कोव रहेंगे। रास्ते में वह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, जरभित्पुर जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, नैहस, सतना, मानिकपुर, पठागराज छिवकी, मिजापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और अरा स्टेशनों पर रुकेगी।