Delimitation Of Police Stations: बदल जाएंगी रीवा के थानों की सीमाएं, नए सिरे से परिसीमन के SP ने दिए आदेश

नजदीकी थानों से जोड़े जाएंगे इलाके, शहर के अधिकांश स्थानों की अस्त व्यस्त हैं सीमाएं

 | 
vivek singh sp

रीवा थानों की सीमाओं का नए सिरे से परिसीमन कराने का प्रयास किया जा रहा है। इलाकों को नजदीकी थानों से जोड़े जाएंगे ताकि पीड़ितों को पुलिस को भी आराम रहे और कानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त रखी जा सके। इसके लिए विभागीय अधिकारी कवायद में लगे हुए हैं। सीमाओं को चिह्नित किया जा रहा है।

शहर के अधिकांश थानों की सीमाएं अस्त-व्यस्त हैं। कई ऐसे इलाके हैं जो दूसरे थानों के काफी नजदीक है, लेकिन सीमाएं दूसरे थानों में मिलती है। सिटी कोतवाली थाने का रतहरा जिउला का इलाका थाने से आठ किमी दूर है, जबकि समान थाने से इसकी दूरी महज तीन किमी है। यदि कोई घटना हो जाए तो पुलिस को भी यहां पहुंचने में काफी समय लग जाता है और पीड़ितों को भी शिकायत दर्ज करवाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। 


ऐसा ही चिरहुला मंदिर के कवायद शुरू कर दी है। पीछे बढौरा टोला व जोरी गांव है जो बिछिया थाने के नजदीक है लेकिन इसकी सीमाएं सिटी कोतवाली थाने से जुड़ती है। शहर के भीतर दर्जनों ऐसे मोहल्ले है जो दूसरे थानों के काफी करीब है लेकिन उनकी सीमाएं दूसरे दूर के थानों से जुड़ती है। इस विसंगति को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारी कवायद में लगे हुए हैं। 

थानों की सीमाओं को व्यवस्थित करने का प्रयास करने का प्रयास किया जा रहा है। मोहल्लों व गांवों को नजदीकी थानों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए निर्देश जारी किए गए है। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही सीमाओं में बदलाव किया।
विवेक सिंह, एसपी रीवा