Congress Candidate: रीवा से नीलम मिश्रा को कांग्रेस बना सकती है लोकसभा प्रत्याशी, पति हैं सेमरिया से विधायक

नीलम मिश्रा एक पंचवर्षीय बीजेपी की टिकट से रह चुकी हैं विधायक 

 | 
neelam mishra

लोकसभा चुनाव के लिए जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने किसी उम्मीदवार का नाम पर मुहर नहीं लगाई है। हालांकि पार्टी में कैडिंडेट की लिस्ट को लेकर बैठकों का दौर जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा लोकसभा सीट से कांगेस विधायक अभय मिश्र की पत्नी और पूर्व विधायक नीलम मिश्रा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। 

इससे पहले इस सीट से कांग्रेस की ओर से रीवा महापौर अजय मिश्र बाबा का नाम तेजी से लिया जा रहा था। लेकिन भाजपा की टिकट लिस्ट सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदलते हुए नीलम मिश्रा के नाम को आगे बढ़ाया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि किसी जिम्मेदार द्वारा नहीं की गई है।  

बता दें कि अभय मिश्रा रीवा जिले की सेमरिया सीट से 2008 में बीजेपी से विधायक बने थे। वहीं 2013 में उनकी पत्नी नीलम मिश्रा भी बीजेपी के टिकट पर सेमरिया से ही विधायक बनीं। लेकिन साल 2018 में मिश्रा दंपति ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी। 2023 का विधानसभा चुनाव में रीवा की 8 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन केवल सेमरिया सीट पर कांग्रेस से अभय मिश्र विधायक चुने गए। 


राजनीति के जानकारों का मानना है कि अगर नीलम मिश्र की टिकट फाइनल होती है तो रीवा सीट से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा। वहीं कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी सेमरिया क्षेत्र से ही रहेंगे। भाजपा सांसद व प्रत्याशी जनार्दन मिश्र भी सेमरिया विधासभा क्षेत्र से ही आते हैं।