Appointment Letter: रीवा-मऊगंज जिले के 241 पटवारियों को सांसद जनार्दन मिश्र ने सौंपे नियुक्ति पत्र
स्वास्थ्य विभाग के चुने अभ्यर्थियों को भी सौंपा गया अप्वाइनमेंट लेटर
रीवा। रीवा में नगर निगम के टाउनहाल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने नव नियुक्त पटवारियों तथा अन्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
समारोह में रीवा तथा मऊगंज जिले के 241 पटवारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के रेडियोग्राफर के 23, लैब टेक्नीशियन के 39, एएनएम के 24 तथा फार्मासिस्ट के 10 पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह में सांसद श्री मिश्र ने कृषि विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर चुने गए 41 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में सरकार तेजी से कार्य कर रही है। रिक्त पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। आज प्रदेश भर में हजारों व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। सभी नवनियुक्त शासकीय सेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूँ।
बतादें कि शासन के विभिन्न विभागों में चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश भर के नव नियुक्त पटवारियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने सभी नव नियुक्त शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं दी।
समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, चयनित उम्मीदवार तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।