Rewa News: वी-2 मॉल में गोली चलाने वाले तीनों आरोपी पकड़ाए, दो के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

मारना था किसी और को, कोई और ही हुआ घायल 

 | 
rewa

 रीवा। हाल ही में रीवा के समान थाना अंतर्गत एक शॉपिंग काम्पेक्स में गोलीकांड के फरार 03 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया। दरअसल दिनांक 22.04.24 को फरियादी हर्ष दुबे निवासी दुरौध हाल मुकाम के.के. पाण्डेय नर्सिंग होम के पीछे आदर्श नगर रीवा व्दारा थाना समान मे सूचना दिया कि शाम लगभग 07.00 बजे मै अपने दोस्त अभिषेक पाण्डेय एवं अंकित पटेल के साथ वी2 मॉल कपडे खरीदने गया था ,जैसे ही हम मॉल से बाहर निकले इतने मे रोशन गुप्ता उर्फ राक्स अपने साथियों के साथ आकर मुझे जान से मार डालने की नियत से पिस्टल से मेरे तरफ निशाना साधकर फायर कर दिया जो गोली मॉल के बाहर मेरे बगल मे खडे  मोबाईल पर बात कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति दिनेश कुमार तिवारी निवासी नेहरू नगर रीवा के सीने के पास गोली लगी।

गोली चलाने के बाद  वह तीनो लोग मोटर सायकल से भाग गये । फरि. की सूचना  पर अपराध क्र. 157/24 धारा 307,34 ताहि. 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्धकर प्रकरण की सघन विवेचना प्रांरभ की गई ।  गोली चलने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना समान पुलिस व्दारा मौके पर पहुचकर घायल दिनेश कुमार तिवारी जिनके सीने मे गोली लगी थी उपचार हेतु  तुरन्त संजय गाँधी अस्पताल रीवा मे भर्ती कराया गया था तभी एवं गोली चलाने वाले आरापियो की पता तलाश प्रारंभ की गई।

इन्दौर, सतना एवं दिल्ली गई टीम 
विवेचना के दौरान तीनो आरोपियो की पता तलाश हेतु प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर विशेष टीम गठित कर रीवा सहित इन्दौर , पीथमपुर , सतना एवं दिल्ली भेजकर लगातार  पता तलाश हेतु दबिश दी जा रही थी। मुखबिर व्दारा सूचना मिलने पर दिनांक 09.05.24 को आरोपी रोशन गुप्ता उर्फ राक्स , अनुज दुबे , सुजल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो व्दारा पूछताछ पर दिनांक  22.04.24 को घटना किया जाना स्वीकार किया गया है । घटना मे प्रयुक्त पिस्टल व मोटर सायकल की बरामदगी हेतु आरोपीगणो का 03 दिन का पुलिस रिमान्ड लिया गया है।  आरोपी गणो से बारीकी से पूछताछ जारी है उपरोक्त अपराध के  संबंध मे अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपियो को फरारी के दौरान संरक्षण देने वाले व्यक्तियों की पहचान भी की जा रही है , साथ ही आरोपियों से इस संबंध मे भी पूछताछ की जी रही है कि उन्हे पिस्टल एवं राउन्ड कहां से प्राप्त हुये है । प्रकरण की विवेचना लगातार की जा रही है ।       

विभिन्न थानों में दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक मामले
आरोपी रोशन गुप्ता उर्फ राक्स के जिला रीवा के विभिन्न थानो मे कुल 15 अपराध दर्ज है एवं आरोपी अनुज दुबे के जिला रीवा के विभिन्न थानो मे कुल 11 अपराध दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों रोशन गुप्ता उर्फ राक्स पिता स्व. विकास गुप्ता उम्र-21 वर्ष निवासी अमहिया थाना अमहिया, अनुज दुबे पिता अर्जुन दुबे उम्र-20 वर्ष निवासी पुरानी पोखरी टोला रामनिरंजन नगर थाना समान, सुजल मिश्रा पिता राजगोपाल मिश्रा उम्र-19 वर्ष निवासी बांसघाट थाना सिविल लाईन को गिरफ्तार किया है।