SGMH में बनेगी 8 मंजिला ऊंची बिल्डिंग, रीवा को मेडिकल हब बनाने का सपना हो रहा साकार

भोपाल से आए इंजीनियरों ने खाका किया तैयार, जीएमएच की टूटेगी बिल्डिंग

 | 
rewa

रीवा। संजय गांधी अस्पताल में नई ओपीडी विंध्य में सबसे ऊंची होगी। जी प्लस 8 फ्लोर ऊंची बिल्डिंग बनाने की योजना चल रही है। भोपाल और जबलपुर के इंजीनियर निरीक्षण कर वापस जा चुके हैं। अब जगह फाइनल होते ही काम शुरू हो जाएगा। एसजीएमएच के दिन फिरने वाले हैं। यहां बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कैंसर यूनिट के अलावा हाईटेक ओपीडी भी यहां बनाई जाएगी। विंध्य के लोगों को रीवा में बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं।

मेडिकल हब बनाने की दिशा में काम तेज
चिकित्सा शिक्षा और लोक कल्याण विभाग मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री ने रीवा को मेडिकल हब बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। एसजीएमएच में नई ओपीडी का निर्माण किया जाना है। यह बिल्डिंग ओपीडी के मामले में सबसे ऊंची होगी। भोपाल और जबलपुर से कुछ दिन पहले ही रीवा में इंजीनियर पहुंचे थे। उन्होंने कई जगहों पर ओपीडी बिल्डिंग के निर्माण के लिए जगह का अवलोकन किया था। चार आप्शन भी तय किए गए हैं। इनमें से किसी एक जगह को फाइनल करने के बाद डीपीआर का काम शुरू हो जाएगा।

इन जगहों को किया गया चिहित
संजय गांधी में मल्टीफ्लोर ओपीडी निर्माण के लिए चार जगहों का चिह्नांकन किया गया है। इसमें पुरानी ओपीडी को तोड़कर नए सिरे से निर्माण करने की योजना है। इसके अलावा सेवा संकल्प भवन की जगह को भी चिह्नित किया गया है। तीसरे ऑप्शन के रूप में गांधी मेमोरियल अस्पताल के पीछे की जगह को चिह्नित किया गया है। चौथी जगह बीच गार्डन भी है। इनमें से जगह फाइनल करने के बाद काम शुरू हो जाएगा। 


 

पुरानी ओपीडी तोड़कर बनी तो जी प्लस 6 होगा
भोपाल इंजीनियरों ने ओपीडी के निर्माण को लेकर कई ऑप्शन रखे हैं। इसमें एक आप्शन यह भी है कि यदि पुराने ओपोडी बिल्डिंग को तोड़कर उसी जगह पर नई ओपीडी बनाई गई तो यह जी प्लस 6 होगी। यदि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे भवन बना तो यह जो प्लस 8 होगा। भोपाल से आई टीम ने जीएमएच भवन का भी अवलोकन किया और उसे क्षतिग्रस्त पाया। टीम ने इसे डिसमेंटल करने की बात कही है।