शटर काट किराने की दूकान से चोरों ने पार किया लाखों का माल, 30 हजार की नगदी भी उड़ाई

गुड मॉर्निंग, डिजिटल। रीवा। जिले में चोरों का आंतक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला अतरैला बाजार का है जहां बीती रात शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि अतरैला बाजार में स्थित किराने की दूकान को निशाना बनाया गया है। दरअसल व्यापारी रात
 | 
शटर काट किराने की दूकान से चोरों ने पार किया लाखों का माल, 30 हजार की नगदी भी उड़ाई

गुड मॉर्निंग, डिजिटल।
रीवा। जिले में चोरों का आंतक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला अतरैला बाजार का है जहां बीती रात शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि अतरैला बाजार में स्थित किराने की दूकान को निशाना बनाया गया है। दरअसल व्यापारी रात में दुकान बंदकर घर चला गया था। इसी बीच आधी रात अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी की।

पड़ोसी ने दी सूचना
बुधवार सूबह जब पडा़ेसी व्यापारी मौके पर पहुंचा तो चोरी होने की घटना सामने आईं। पड़ोसी ने देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ है जबकि अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। आनन फानन में उसने किराना व्यवसायी को सूचना दी। दावा है किचोरों ने शटर के नीचे का कुंदा काटकर फैला दिया। इसके बाद शटर ऊपर कर दुकान में दाखिल हुए। इधर मामले की जानकारी के बाद अतरैला पुलिस ने दुकान की तलाशी लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

1 लाख का सामान व 30 हजार नगद चोरी
फरियादी दुकानदार ने पुलिस को बताया कि चोरों ने किराना दुकान से करीब 1 लाख रुपए का किराना सहित गल्ले में रखे नगद 30 हजार पर हाथ साफ किया है। किराने के सामान में अधिकतर मंहगे ब्रांड के सामान शामिल है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि 26-27 दिसंबर की मध्य रात्रि अज्ञात बदमाशों ने रामबाग रोड़ स्थित किराना की दुकान में सेंधमारी की है। दुकानदार विवेकानंद पाण्डेय निवासी अतरैला से चोरी हुए सामानों की लिस्ट मांगी गई है। शिकायत के आधार पर चोरों को खोजा रहा रहा है। जबकि पुलिस को 30 हजार रुपए नकदी चोरी होने की बात पर संशय लग रहा है।