Rewa News: रीवा में अब तंग गलियों में भी पुलिस करेगी चेकिंग, अपराधियों पर रहेगी सख्त नजर
आईजी ने सभी थाना प्रभारियों की ली बैठक, सख्ती से आदेशों का पालन करने के दिए निर्देश

रीवा। शाम के समय पुलिस की चेकिंग अनिवार्य रूप से सभी थाना क्षेत्रों में होगी जिसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को आईजी के सख्त निर्देश जारी हुए है। आईजी गौरव राजपूत ने बुधवार को जिले भर के सभी थाना प्रभारियों की बैठक कंट्रोल रुम में ली जिसमें डीआईजी राजेश सिंह चंदेल, एसपी विवेक सिंह सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आईजी ने बैठक में सभी थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और उसके बाद उनको अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। शाम के समय सभी थाना प्रभारियों का अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग का अभियान और मोटर साइकिल से भ्रमण का सख्ती से पालन करने हेतु आदेशित किया है। मोटर साइकिल से पुलिस तंग गलियों में भी जायेगी और वहां के आपराधिक मूवमेंट पर नजर रखेगी। जहां नशे की बिक्री, सट्टा, जुआ जैसे गैर कानूनी काम संचालित होते है वहां पर रोज मोटर साइकिल भ्रमण के दौरान पुलिस काम करेगी।
आईजी ने कड़े शब्दों में कह दिया है कि अभी तक शाम के समय पुलिस की मूवमेंट एक प्रयोग के रूप में किया जा रहा था और अब इसे अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है। हर शाम को थाना प्रभारी अपने-अपने यहां चेकिंग करके कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कड़े शब्दों में ये बोल दिया है कि यदि चेकिंग में किसी तरह की लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाम के समय पुलिस की मूवमेंट शहर में दिखनी चाहिए जिससे आम लोग भी भयमुक्त होकर काम कर सके।
नशे के विरुद्ध होगी कार्रवाई
आईजी ने बैठक में कहा कि बुधवार से नशे के लिए विशेष अभियान शुरू हो रहा है। गांजा, कोरेक्स, ब्राऊन शुगर सहित चाहे किसी भी तरह का नशा हो उसमें पुलिस सख्ती से काम करेगी और इसके लिए थानों की पुलिस ऐसे लोगों को चिंहित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। नशा हमारी मुख्य प्राथमिकता है और उसमें सप्लाई चेन को तोड़ने का लक्ष्य निर्धारित करके हमे काम करना है।