Rews News: रीवा में मोटर साइकिल सवार दो युवक खदान में गिरे, एक की मौत
चोरहटा पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची, घर वालों ने किया चक्का जाम

रीवा। बीती रात मोटर साइकिल से जा रहे दो युवक खदान में गिर गए। एक युवक गाड़ी के साथ खदान के अंदर पानी में गिर गया जिसमें उसकी डूबने से मौत हो गई। दूसरा युवक किनारे गिरा था जिसमें वह जख्मी हो गया। उसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं इस घटना से आक्रोशित होकर सोमवार को घर वालों ने सड़क में चक्का जाम कर दिया था जिसकी वजह से आवागमन बाधित रहा।
बताया गया है कि खदान में डूबने से युवक की मौत पर आज बवाल मच गया। संजय बुनकर साकिन दादर थाना चोरहटा बीती रात एक दोस्त के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर जा रहा था। रात में वे लोग खदान के किनारे निकले जहां से उनकी बाइक बेकाबू हो गई और वह सीधे खदान में गिर गए।
एक युवक उछलकर खदान के किनारे गिरा था लेकिन दूसरा युवक गाड़ी के साथ पानी के अंदर गिर गया। रात में आसपास के लोगों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जख्मी युवक को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
बताया गया है कि रात में खदान में डूबे युवक की पुलिस ने तलाश की लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। सोमवार को सुबह गोताखोरों की टीम स्पॉट में पहुंची और उसने सर्चिंग करके खदान से युवक के शव को बाहर निकाला।
खदान में घुटने भर पानी था जिसमें युवक डूबा हुआ था। पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
घर वालों ने सड़क में किया चक्काजाम
इस घटना के उपरांत सोमवार को घर वालों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने सड़क में चकाजाम कर दिया। घर वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। जाम की सूचना पर थाने से भारी पुलिस बल स्पॉट में पहुंचा।
घर वालों को समझाया। वे कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। दोपहर 12 बजे किसी तरह घर वालों ने जाम खोला जिसके उपरांत आवागमन बहाल हो पाया।
इनका कहना है-
बीती रात दो युवक मोटर साइकिल सहित खदान में गिर गए थे। एक युवक पानी में बाइक सहित गिर गया था जिसमें उसकी मौत हो गई। सोमवार को सुबह उसकी लाश को गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया है। घर वाले कुछ मांग को लेकर चक्का जाम किए थे जिनको समझाबुझाकर जाम खुलवाया गया है। जांच में जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा