Rewa/Sidhi News: रीवा में डेढ़ माह बाद जिंदगी की जंग हार गई दुष्कर्म पीड़िता, गर्भपात के बाद बिगड़ी थी तबियत
सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र से लाया गया था अस्पताल, उच्च न्यायालय के आदेश पर हुआ था गर्भपात
रीवा। एक युवक की दरिंदगी का शिकार हुई बलात्कार की पीड़िता डेढ़ महीने बाद जिंदगी की जंग हार गई। गर्भपात के बाद से ही उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और लगातार उसका इलाज चल रहा हैे लेकिन बीती शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र से बलात्कार पीड़िता को अस्पताल लाया गया था। उसके साथ बलात्कार हुआ था और पांच महीने की गर्भवती थी। उसके गर्भपात को लेकर घर वालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस पर उच्च न्यायालय ने उसके गर्भपात को मंजूरी दे दी। पांच महीने की गर्भवती किशोरी को घर वाले 26 अक्टूबर को अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल में किशोरी का डाक्टरों ने गर्भपात कराया। गर्भपात के बाद किशोरी की तबितय में कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
बताया गया है कि किशोरी का लगातार अस्पताल में इलाल चल रहा था लेकिन उसकी हालत मेे कोई सुधार नहीं हो रहा था। काफी प्रयास के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए और बीती शाम उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत पर आज अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे घर वालों को सौंप दिया। काफी कम उम्र में मां बनने की वजह से उसकी हालत खराब हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
डॉक्टरों ने किया था एयर लिफ्ट
उक्त किशोरी डेढ़ महीने से यहां पर भर्ती थी लेकिन उसकी तबियत में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा था। उसको डाक्टरों ने एक दिन पूर्व एयर लिफ्ट करने का फैसलाा किया था। विमान से उसको भोपाल ले जाने की तैयारी चल रही थी लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के पहले ही किशोरी की सांसे थम गई। उसकी लाश को वापस एसजीएमएच लाया गया और मर्चुरी में शिफ्ट करवा दिया गया।
मई महीने में किशोरी के साथ हुआ था बलात्कार
उक्त किशोरी के साथ मई महीने में बलात्कार हुआ था। उसके गांव का ही एक आरोपी है जिसने किशोरी को झासंा देकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने इसकी जानकारी घर वालों को नहीं दी थी लेकिन उसका पेट निकलने पर घर वालों को घटना के बारे में पता चला। वे किशोरी को थाने लेकर आए। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटनाकारित करने वाला आरोपी फिलहाल जेल में बंद है।
इनका कहना है-
एक किशोरी बलात्कार पीड़ित थी जो अस्पताल में भर्ती थी। उसका इलाज चल रहा था और कल उसको एयर लिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी जिसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना दे दी गई है जो आगे कार्रवाई करेगी।
-डॉ. अतुल सिंह, सीएमओ एसजीएमएच