Rewa News: रीवा के युवक ने तिलक में पी अत्यधिक शराब, तबीयत खराब होने पर अस्पताल में मौत

रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र से उपचार हेतु लाया गया हॉस्पिटल

 | 
Rewa

रीवा। ज्यादा शराब का सेवन करने से एक युवक की जान चली गई। युवक बीती रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में गया था और वहा काफी मात्रा में शराब का सेवन कर लिया। शराब पीने की वजह से उसकी तबीतय खराब हो गई। रिश्तेदार उसको आनन-फानन उसको अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि उमेश रजक पिता बैजनाथ रजक 37 साल साकिन बिछिया बीती रात अपने रिश्तेदारी में होने वाले तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डेगरहट थाना रामपुर बघेलान गया था। उसने कार्यक्रम में बीती रात काफी शराब पी ली थी जिसकी वजह से रात को उसकी तबियत खराब हो गई। वह अचेत होकर गिर गया था जिसकी वजह से रिश्तेदारों के भी होश उड़ गए। युवक की हालत में सुधार नहीं होने पर वे आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर आए। 


बताया गया है कि अस्पताल पहुंचने पर युवक की मौत हो गई। उसका अत्यधिक शराब पीने के कारण मौत हुई है। पुलिस ने आज पंचनामा कार्यवाही की है जिसके बाद लाश घर वालों को सौंप दिया है। चिकित्सक उसके हार्ट अटैक की संभावना व्यक्त कर रहे है।