Rewa News: रीवा में वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सहित पुल से गिरे युवक की मौत

सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित किया

 | 
Rewa

रीवा। अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवक को ठोकर मार दी जिससे वह मोटर साइकिल सहित पुल से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई जो घायल को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


 बताया गया है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई। राजबहादुर कुशवाह साकिन नवागांव थाना बिरसिंहपुर जिला सतना हाल मुकाम ढेकहा थाना सिविल लाइन न्यू बस स्टैण्ड में टाइल्स लगाने का काम करता था। बीती रात युवक मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था। उन्नत पुल के पास पहुंचने पर उसको किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसकी वजह से वह मोटर साइकिल सहित पुल से नीचे गिर गया। घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया। 


बताया गया है कि आसपास के लोगों ने हादसे को देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने घायल को तुरंत बाहर निकाला और उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई। डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। उसको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आज लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा चेककर आरोपी चालक के बारे में पताशाजी करने का प्रयास कर रही है।