Rewa News: शॉपिंग मॉल में महिला ने कपड़ों के अंदर पहन लिए नए कपड़े, गेट में पकड़ाई चोरी

मैनेजर ने बुलाई पुलिस, पुलिसकर्मी चोर महिला को ले गए थाने

 | 
shopping

रीवा शहर में चोरी के नए-नए तरीके सामने आ रहे है। ताजा मामला एक शॉपिंग माल में सामने आया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक समान थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित विशाल मेगा मार्ट शॉपिंग मॉल में कपड़ा लेने पहुंची महिला ने चेजिंग रूम में जाकर अपने पहने हुए कपड़ो के अंदर नए कपड़े पहन लिए। इसके बाद वह बिना बिलिंग कराए ही बाहर निकलने का प्रयास की जिसे कर्मचारियों ने पकड़ लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। 


चोरी की सूचना से मचा हड़कंप
बताया गया कि मामले की जानकारी प्रबंधन को लगते ही हड़कंप मच गया। पहले तो महिला को बिलिंग कराने के लिए कहा गया लेकिन जब महिला ने कहा कि उसने कोई कपड़ा नहीं लिया है, तो पुलिस को सूचना दे दी गई और महिला पकड़ी गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया वहीं मॉल प्रबंधन ने भी पुलिस से इस मामले में कोई शिकायत थाना में नहीं दर्ज कराई है।

ऐसे हुई महिला पर शंका
शहर के विशाल मेगा मार्ट में खरीददारी के लिए पहुंची महिला की हरकत को एक कर्मचारी ने पकड़ लिया। पहले तो महिला ने कपड़े देखे और कुछ कपड़े लेकर वह चेजिंग रूम में पहुंच गई, महिला ने अपने पहने हुए कपड़ों के अंदर नए कपड़े पहन लिए, जिसके बाद वह बाहर निकली और कुछ देर कपड़े देखने इधर उधर मॉल में घूमती रही। महिला की हरकते देख विशाल मेगा मार्ट में कार्यरत कर्मचारियों को महिला पर शक हुआ, जिसके बाद वह पकड़ी गई। महिला से जब पूछतांछ की गई तो महिला ने कपड़े पहनना कबूल किया।

थाने ले गई पुलिस
 मॉल वालों ने महिला को इन पहने हुए कपड़ों की बिलिंग कराने के लिए कहा लेकिन महिला ने इंकार कर दिया। जिसके बाद मॉल वालों ने समान थाना पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसे थाने ले गए। हालांकि मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज हुई और पुलिस ने महिला से मॉल वालों को कपड़े वापस करा दिए। इस मामले से मॉल में घंटो हड़कंप मचा रहा। लोग चोरी के इस नए तरीके को लेकर हैरान रहे और रीवा में भी इस प्रकार के चोरों के सक्रिय होने की बात करते रहे।

बता दें चर्चा में कहा जाता रहा कि महिला को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह किसी बड़े घर से है लेकिन उसके द्वारा की गई हरकत ने सब को हैरान कर दिया। माना जा रहा है कि महिला ने पूर्व में भी इस प्रकार की हरकत की होगी तभी उसने दोबारा ऐसा काम किया।