Rewa News: रीवा में नशीली सिरप बिक्री में फरार महिला और उसका बेटा गिरफ्तार

अमहिया पुलिस की कार्यवाही, कथित पति को बिक्री के लिए देती थी नशीली सिरप

 | 
Rewa

रीवा। नशीली सिरप तस्करी करने वाली महिला और उसके बेटे को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस ने गत दिवस एक आरोपी नशीली सिरप बेंचते पकड़ा था जिसमें उसने पत्नी और बेटे के द्वारा नशीली सिरप देने की जानकारी दी थी। पुलिस ने उनको भी नामजद किया था जिनको मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि नशीली सिरप तस्करी में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है। अमहिया पुलिस ने गत दिवस आरोपी गौरव उर्फ रामू सोनी पिता भैयालाल सोनी 29 साल साकिन नौढ़िया थाना अमिलिया हाल अंजू जायसवाल का मकान समान को नशीली सिरप बेंचते पकड़ा था।

उसके पास से 20 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई थी। आरोपी ने कथन में अपनी पत्नी अंजू जायसवाल और पुत्र अखिल जायसवाल के द्वारा बिक्री के लिए नशीली सिरप देने की बात बताई थी जिस पर उनको भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया था। 


बताया गया है कि पुलिस को देानों आरोपियों के अपने घर आने की सूचना मिली थी जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और रेड कार्रवाई कर उनको दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया।

पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नशीली सिरप के प्रकरण में दोनों फरार थे जिस पर उनको पकड़ा गया है। प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।