Rewa News: रीवा में हत्या के आरोपी पत्नी व प्रेमी न्यायालय में पेश, भेजा गया जेल
गुढ़ पुलिस ने घटना को जांच में लिया, गला घोंटने में इस्तेमाल गमछा जब्त

रीवा। प्रेमी के साथ पति की गला घोंटकर हत्या करने वाली महिला से थाने में घटना के बारे में विस्तृत पूछतांछ हुई जिसमें उसने घटनाकारित करना स्वीकार किया। जिस गमछे से उसने गला घोटा था वह भी जब्त कर लिया गया हे। मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया जिस पर न्यायालय ने उनको जेल भेज दिया।
बताया गया है कि मोहन साकेत 30 साल निवासी हर्दी कुटी थाना गुढ़ उसकी पत्नी लक्ष्मी साकेत ने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या की थी। बाद में महिला ने उसके फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। जांच में उसका झूठ अधिक समय तक नहीं छिप पाया और पुलिस ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस को हत्या का साक्ष्य मिले जिस पर पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
बताया गया है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछतांछ की तो उन्होंने हत्या कारित करना स्वीकार किया। पति नशे का आदी था और महिला की नजदीकियां अपने गांव के ही एक व्यक्ति से हो गई। उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और शारीरिक संबंध बन गए। पति को इसकी जानकारी हो गई थी।
पति उसके प्रेमी को घर आने से मना करता था और पत्नी के साथ भी मारपीट करता था जिसकी वजह से वे लोग नहीं मिल पाते थे। उन्होंने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसको आत्महत्या बताने का प्रयास किया था लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।