Rewa News: रीवा में तिलक चढ़ाकर वापस जाते समय बोलेरो ट्रक से भिड़ी, एक की मौत

मनगवां थाना क्षेत्र से घायलों को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात एक भीषण हादसा हुआ है जिसमें एक बेकाबू जीप आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। इस बीच उसमें सवार कई लोग जख्मी हो गए जिसमें एक बीएसएफ जवान को काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बीएसएफ जवान की अस्पताल में मौत हो गई। शेष घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

 


बताया गया है कि बीएसएएफ जवान की बीती रात हादसे में मौत हो गई। तेजबली पटेल पिता केदारनाथ 55 साल साकिन बरसौन थाना हनुमना बीती रात अपनी नातिन की तिलक लेकर रीवा आए हुए थे। सोनौरा में तिलकोत्सव समारोह पूरा होने के बाद रात में सभी लोग वापस जा रहे थे।

 

रात्रि दो बजे के आसपास वे लोग रघुनाथगंज थाना हनुमना आए तभी आगे चलने वाले ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अचानक गाड़ी रोक दिया। इस बीच पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी सीधे उससे ट्रकरा गई। बोलेरो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे लोग जख्मी हो गए। 


बताया गया है कि राहगीरों ने रात में पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने घायलों केा आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां बीएसएएफ जवान की मौत हो गई। तीन घायल अभी अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। दुर्घटना में ट्रक चालक की लापरवाही बताई जा रही है जो काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि बीती रात एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


बोलेरो ट्रक से भिड़ी, आधा दर्जन जख्मी

Rewa


हाइवे में सोमवार को एक बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से उसमें सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने उनको बाहर निकलवाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। बताया गया हे कि श्रद्धालुओं का वाहन हाइवे में दुुर्घटना का शिकार हो गया।

छत्तीसगढ़ से एक परिवार के लोग प्रयागराज गंगा स्नान करने के लिए बोलेरो वाहन से जा रहे थे। सोमवार को सुबह बोलेरो गाड़ी जब चंदई थाना सोहागी के पास आई तो चालक को नींद आ गई। गाड़ी सीधे लहराते हुए ट्रक से भिड़ गई। गाड़ी में बैठे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिनको पुलिस ने बाहर निकवलाया और उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। एक व्यक्ति का हादसे में पैर टूट गया है।