Rewa News: रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में युवक की धुनाई का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों ने बरसाए डंडे
सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाने के बीच का है मामला

रीवा। पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पुलिस ने एक युवक को बुरी तरह पीटा जो शायद अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। उसकों बीच सड़क में बुरी तरह पीटा है जिसमें वह जख्मी हो गया था। पुलिस की धुनाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिस जानवरों की तरह उसे मारते हुए नजर आ रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने बीती रात एक युवक को जानवरों की तरह पीटा है। कबाड़ी मोहल्ले की यह पूरी घटना है। यहां रहने वाला अभिषेक लोनिया बीती रात कबाड़ी मोहल्ले में पुलिस को मिल गया था। उक्त युवक को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और उसके साथ जानवरों की तरह मारपीट की। तीन पुलिसकर्मी उसको डंडे से बीच सड़क में पीट रहे है। आसपास के लोगों पुलिस के इस बर्बर चेहरे का वीडियो बना रहे थे जिसमें पुलिस उनको मारते हुए कैद हुई है।
बताया गया है कि पुलिस काफी देर तक आतंक मचाती रही और बाद युवक जब बेदम हो गया तो उसको छोड़ दिया। पुलिस के इस बर्बर चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को पुलिस किस तरह से मार रही है। मारपीट करने वाली सिविल लाइन पुलिस दिख रही है जिसके बाद युवक को किन कारणों की वजह से पीटा जा रहा है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मोहल्लेवासियों का यह है आरोप
वहीं मोहल्ले वालों का कहना है कि युवक के साथ इस तरह से सिविल लाइन पुलिस मारपीट कर रही है वह होली के दिन हुए विवाद का बदला है। होली के दिन सिविल लाइन थाने के कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में कबाड़ी मोहल्ला गए थे जिनके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। लोगों का कहना है कि पुलिस उसी विवाद का बदला लेने के लिए मारपीट कर रही है।