Rewa News: रीवा के सोहागी पहाड़ में बेकाबू ट्रक पलटा, सड़क में बिखर गई दाल
थम नहीं रहे हादसे, ट्रक में फंसे चालक व खलासी को निकाला बाहर
रीवा। प्रयागराज हाइवे में स्थित सोहागी पहाड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। बीती रात फिर एक ट्रक बेलगाम होकर पलट गया। ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी वजह से चालक व खलासी अंदर फंसे हुए थे। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई जिसने घायलों को बाहर निकलवाया। उनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
बताया गया है कि बीती रात सोहागी पहाड़ में एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक में दाल लोड थी और वह रात में प्रयागराज तरफ जा रहा था। रात में जब ट्रक ढलान से नीचे उतारने लगा तो उसका ब्रेक फेल हो गया। ट्रक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया। उसने बस और एक बोलेरो को ठोकर मारी। बाद में वह नीचे जाकर पलट गया। ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी वजह से चालक व खलासी अंदर फंस गए थे। आसपास के लोगों ने हादसा देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि वाहन के अंदर फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला गया। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। पहाड़ के ऊपर ही ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था और नीचे तक वह बिना ब्रेक के आया था। लास्ट में ट्रक पहाड से टकराकर पलट गया जिसकी वजह से उसका केबिना डैमेज हो गया था। टीआई पवन शुक्ला ने बताया कि बीती रात ट्रक सोहागी पहाड़ में पलट गया था जिसका ब्रेक फेल हो गया था। चालक व खलासी जख्मी हो गए थे जिनको आंशिक चोट आई।