Rewa News: रीवा में बेकाबू हाइवा ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, चार की मौत, एक जख्मी

चोरहटा पुलिस स्पॉट में पहुंची, दिल दहला देने वाला था घटनास्थल का दृश्य

 | 
Rewa

रीवा। रीवा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बेकाबू हाइवा ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। एक युवक सड़क के दूसरी ओर गिरा जिससे वह जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नाराज परिजनों ने सड़क में चकाजाम कर दिया जिसकी वजह से दो घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम लगा हुआ था। पुलिस ने घर वालों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया है। 


बताया गया है कि बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी। एक मोटर साइकिल में पांच लोग सवार थे। वे जेरुका तरफ से बनकुंईयां की ओर आ रहे थे। मोटर साइकिल से जब वे बनकुंईयां के पास पहुंचे तो पीछे एक हाइवा वाहन काफी तेजी से आया।

चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिससे चार लोग मोटर साइकिल सहित सड़क पर गिरे जिनके ऊपर से हाइवा निकल गया। उनकी स्पॉट में मौत हो गई। एक युवक सड़क के दूसरी ओर गिरा था जिससे वह दुर्घटना में जख्मी हो गया। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। हादसा देखकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


घटनास्थल का दृश्य दिल दहला देने वाला था। सड़क पर चार युवकों की लाश क्षतविक्षत हालत में पड़ी थी। ठोकर मारने के बाद आरोपी चालक हाइवा को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। लोगों ने बताया कि चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है।


आक्रोशित लोगों ने सड़क में किया चक्का जाम
दुर्घटना के उपरांत आसपास के लोग आक्रोशित हो गये थे और उन्होंने सड़क में जाम लगा दिया। सड़क पर पडी लाशों के पास बैठकर घर वाले विलाप कर रहे थे। पुलिस ने घर वालों को समझाबुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।

घर वाले इतना ज्यादा आक्रोशित थे कि पुलिस को भी उनको समझाने में पसीने छूट गए। यहां से दिन भर ओवर लोड वाहन खनिज लोड करके निकलते है जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती है। दो घंटे बाद घर वाले जाम खोलने को राजी हो गए जिसके उपरांत पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।


इनका कहना है-
एक हाइवा वाहन ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। एक युवक घायल था जिसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। सड़क में घर वालों ने जाम लगा दिया था जिसकी वजह से आवागमन कुछ देर के लिए रुक गया था। बाद में घर वालों को समझाबुझाकर जाम खुलवाकर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।
-आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा