Rewa News: रीवा-प्रयागराज हाइवे में दो बोलेरो वाहन टकराने के बाद पलटी, आधा दर्जन जख्मी

मनगवां बाईपास में बीती रात हुआ हादसा, प्रयागराज से मुंडन करवाने मैहर जा रहा था परिवार

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात हाइवे में दो बोलेरो वाहनों के बीच भिड़त हो गई। टक्कराने केे बाद दोनों वाहन पलट गए जिसकी वजह से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस स्पाट में पहुंच गई। सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला जिनको आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दियाा गया। गाड़ी में बैठे कुछ अन्य घायलों को भी दुर्घटना में चोटे आई है। 


बताया गया है कि दो बोलेरो वाहनों के बीच हाइवे में भीषण टक्कर हो गई। प्रयागराज से एक परिवार बच्चे का मुंडन करवाने के लिए मैहर जा रहा था। बीती रात वे लोग मनगवां बाईपास के पास आये तो एक तेजी से आ रही दूसरी बोलेरो गाड़ी से भिडंत हो गई।

इस बीच दोनों गाड़ियों का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क के किनार पलट गई। दुर्घटना में घायलों को काफी चोटे आई थी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घायल गाड़ी के अंदर फंसे थे जिनको बाहर निकलवाया।


 बताया गया है कि एम्बुलेंस वाहन से सभी घायलों को बाहर निकाला गया जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। जिन लोगों को काफी चोट आई थी उनको एसजीएमएच के लए भेज दिया गया। दुर्घटना बोलेरो वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से होने की बात सामने आई है। टीआई वर्षा सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बोलेरो वाहन आपस में टकरा गई थी। दुर्घटना में जो लोग जख्मी हुए थे उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।


सड़क पार करते समय युवक को मोटर साइकिल ने मारी ठोकर
घर के पास सड़क पार करते समय युवक को मोटर साइकिल ने ठोकर मार दी जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। युवक को तुरंत घर वाले उपचार के लिए अस्पताल लेकर आये जहां रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है। अभिषेक चतुर्वेदी पिता संदीप 36 साल साकिन सिरमौर अपने घर के पास रोड को क्रास कर रहा था। उसी समय एक मोटर साइकिल वाला काफी तेजी से आया और उसने युवक को ठोकर मार दी। 


ठोकर लगते ही सड़क पर गिरे युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी। घर वाले उसे तुरंत सीएससी लेकर आये जहां से डाक्टरों ने हेड इंजुरी की वजह से उसे एसजीएमएच रेफर कर दिया गया। एसजीएमएच में देर रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।


मोटर साइकिलों की भिडंत में एक की मौत, दूसरा जख्मी
दो मोटर साइकिलों के बीच भिड़त हो गई। दुर्घटना में दो लोग जख्मी हुए थे जिनको अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दूसरे का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि दो मोटर साइकिलों के बीच भिडंत में एक युवक की मौत हो गई। अरुणेन्द्र शुक्ला पिता राम विशाल शुक्ला 52 साल साकिन मदरी थाना सिरमौर मोटर साइकिल से बैकुंठपुर आये थे। 


यहां पर अपना काम खत्म करने के बाद वे वापस अपने घर जा रहे थे। उमरी मोड़ के पास आये तभी एक मोटर साइकिल चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। दोनों मोटर साइकिल सवार युवक दुर्घटना में जख्मी हो गये जिसमें उनको घातक चोट आई थी।


 घटना की जानकारी होने पर घर वाले पहुंच गए और उनको इजाज हेतु अस्प्ताल लेकर आये जहां बीती रात उनकी मौत हो गई। दूसरी मोटर साइकिल में सवार युवक को भी घटना में चोटे आई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।