Rewa News: रीवा में लोडेड पिस्टल के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, पूंछताछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात पुलिस ने लोडेट पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। वो बड़ी घटना के इरादे से घूम रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए पकड़ लिया। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।

बताया गया है कि पिस्टल के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। निपनिया पुल के पास दो आरोपियों के पिस्टल लेकर घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें इतिहास चौधरी पिता रामाश्रय चौधरी 24 साल साकिन रमकुई थाना चोरहटा, राहुल रजक उर्फ राहुल रसिया पिता हरीश रजक 27 साल साकिन रसिया मोहल्ला थाना सिविल लाइन है। आरोपियों के विरुद्ध आर्क्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।