Rewa News: रीवा में बैक करते समय ट्रक बिजली तार में फंसा, करंट लगने से चालक की मौत
चोरहटा पुलिस स्पाट में पहुंची, दो महिला श्रमिक झुलसीं

रीवा। बीती रात ईंट लोड करके आए ट्रक को बैक करते समय वह बिजली तार में फंस गया। इस दौरान ट्रक में करंट र्फैल गया जिससे उसको चला रहे ड्राइवर साहित दो महिला श्रमिक करंट में फंस गए। उनका पूरा शरीर झुलस गया था। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तार को ट्रक से हटाया। तीनों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां चालक की मौत हो गई। दो घायलों को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि करंट में फंसकर ट्रक चालक की मौत हो गई। मो. सलमान साकिन प्रयागराज यूपी ट्रक में ईंट लोड करके प्रयागराज से रीवा आया था। वह ईंट को करहिया के पास अनलोड करने वाला था। रात में वह ट्रक को बैक कर रहा था जिससे बिजली का तार उसको नहीं दिखा रहा।
पीछे तार ट्रक मकें फंस गया जिसकी वजह से पूरे वाहन में करंट फैल गया। चालक सहित उसमें बैठे दो महिला कर्मचारी करंट में फंस गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तार को दूर करके उनको बाहर निकाला।
बताया गया है कि तीनों लोग बुरी तरह झुलस गए थे जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु एसजीएमएच लाया गया लेकिन चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का अभी अस्पताल में इलाज में चल रहा है। जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां बिजली का तार काफी नीचे था जो बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खोल रहा है।
पूरे शहर में ढीले बिजली के तार हादसों का कारण बन रहे है। टीआई आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक में ईंट लोड करके चालक आया था और तभी वह करंट में फंस गया। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।