Rewa News: रीवा मेें ट्रक ने युवक को कुचला, स्पॉट में हुई मौत

रायपुर कर्चुलियान पुलिस स्पॉट में पहुंची, युवक की नहीं हुई शिनाख्त

 | 
Rewa

रीवा l बीती रात एक ट्रक ने युवक को कुचल दिया। दुर्घटना के उपरांत चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों ने एक्सीडेंट देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसके घर वालों की पताशाजी करने में लगी है। 


बताया गया है कि सोमवार की रात एक भीषण हादसे में युवक की मौत हो गई। जोगनिहाई टोल प्लाजा के पास युवक पैदल जा रहा था। उसको किसी ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। युवक ट्रक के पहियों के नीचे आ गया था जिसकी वजह से उसकी स्पॉट में मौत हो गई। आसपास के लोगो ने युवक को सड़क में मृत हालत में पड़े देखा जिसकी सूचना पुलिस को दे दी। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि युवक की कपड़ों की तलाशी ली लेकिन उसके पास से कुछ नहीं मिला जिससे युवक के घर वालों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवक को ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की पुलिस पताशाजी करने में लगी हुई है। रात में कोई अज्ञात ट्रक उसको ठोकर मारकर निकल गया जिसका पता नहीं चला है।