Rewa News: रीवा में पिकअप की ठोकर से पलट गई ट्रॉली, 15 जख्मी
अमरपाटन थाना क्षेत्र से घायलों को लाया गया अस्पताल

रीवा। बीती रात एक बेकाबू पिकअप के चालक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी जिसकी वजह से ट्रॉली पलट गई। ट्राली में बैठकर लोग जवारे का विसर्जन करने जा रहे थे तभी उनके साथ यह घटना हो गई। दर्जन भर से ज्यादा लोग दुर्घटना में ज मी हो गए थे जिनको अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना में पिकअप चालक की लापरवाही बताई जा रही है।
बताया गया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दर्जन से भर लोग जख्मी हो गए। ग्राम सरबथा थाना अमरपाटन से बीती रात दो दर्जन से ज्यादा लोग जवारे का विसर्जन करने देवी मंदिर जा रहे थे। पालबछरा गांव के पास आए तो एक पिकअप का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आया और ट्रॉली को ठोकर मार दिया जिसकी वजह से वह पलट गई। उसमें जो लोग बैठे थे वे गिर गए।
बताया गया है कि दुर्घटना में 16 लोग जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और एम्बुलेंस को खबर दी। तुरंत एम्बुलेंस स्पॉट में पहुंची और घायलों केा आनन-फानन में अस्पताल लेकर आई। दुघघर््टना में पिकअप चालक की लापरवाही बताई जा रही है।