Rewa News: रीवा से बघवार तक जल्द दौड़ेगी ट्रेन, 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार संभावित
गोविंदगढ़ से बघवार सीआरएस स्पेशल ट्रेन का 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफल हुआ था ट्रायल रन

रीवा। गोविंदगढ़ से बघवार के बीच ट्रेन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। गोविंदगढ़ से बघवार के बीच 11 मार्च को हुए सीआरएस के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन की गति सीमा तय हो गई है। गौरतलब है कि सीआरएस मनोज अरोरा ने पूरी टीम के साथ यहां पहुंच कर गोविंदगढ़ से बघवार के बीच रेलवे ट्रैक का परीक्षण किया था। इस ट्रैक पर सीआरएस स्पेशल ट्रेन का 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफल ट्रायल रन हुआ था। वापस मुंबई पहुंचने के बाद सीआरएस ने गोविंदगढ़ और बघवार के बीच ट्रेन की गति सीमा 80 किमी प्रति घंटे की तय कर दी।
बताया गया है कि लगभग 6 माह पूर्व रीवा से गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन की गति सीमा 70 किमी प्रति घंटे की निर्धारित की गई थी। रीवा से गोविंदगढ़ के बीच सीआरएस स्पेशल ट्रेन का 95 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रायल रन हुआ था। कुल मिलाकर गोविंदगढ़ से आगे जाने के बाद ट्रेन की गति 10 किमी प्रति घंटे बढ़ जाएगी।