Rewa News: रीवा की सड़क में जाम लगाने वाली बसों के खिलाफ चला यातायात पुलिस का डंडा

सड़क में सवारी भरने के चक्कर में लगता है जाम, हुआ जुर्माना

 | 
Rewa

दर्जन भर से अधिक बसों पर हुई कार्रवाई

रीवा। सड़क में सवारी भरने के चक्कर में बस चालक जाम लगाते है। शहर के कई स्थानों में बसों की वजह से जाम लगता है जिसकी वजह से मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसी बसों पर जुर्माना किया है। जाम लगाने वाली बसों के खिलाफ स त कार्रवाई की गई हे। 


बताया गया है कि शहर में बस चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को यातायात पुलिस एक्शन मूड में दिखी। शहर के कई स्थानों में बसों की वजह से जाम लगाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसकी वजह से मंगलवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है।


मंगलवार को ढेकहा तिराहा के पास यातायात पुलिस ने दबिश दी तो यहां पर कई बसें सड़क में खड़े होकर सवारी भर रही थी जिसकी वजह से ट्राफिक जाम हो रहा था। यातायात पुलिस ने सभी बसों के विरुद्ध जुर्माना किया और उनसे राजस्व की वसूली की है। 


बताया गया है कि ढेकहा तिराहा में बस खउ़ी होने की वजह से हर समय जाम की स्थिति बनती थी। दूसरे वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती थी। उसके आसपास आटो भी सड़क पर खउ़े हेा जाते थे जो यातायात को बाधित करते थे। 


इसकी शिकायतें मिलने के उपरांत मंगलवार को यातायात पुलिस ने नो-पार्किंग में खड़ी होने वाली बसों पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही उनको दुबारा सड़क पर सवारियां भरने के बारे में भी बताया गया है। यदि दुबारा वे सड़क में सवारियां भरते मिलेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


वाहनों से निकाले गए प्रेशर हॉर्न
मंगलवार को कार्रवाई के समय यातायात पुलिस ने प्रेशर हॉर्न भी वाहनों से निकलवाए है। कई वाहनों में प्रेशर हार्न लगे हुए थे। बस चालकों को प्रेशर हार्न नहीं लगवाने की हिदायत दी गई थी लेकिन उनके द्वारा आदेश का उल्लंघन किया गया और वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगाए हुए थे जिस पर सारे वाहनों से प्रेशर हॉर्न निकलवा दिए गए है और उनके विरुद्ध प्रेशर हॉर्न का जुर्माना भी किया गया है।