Rewa News: रीवा में ट्रैफिक पुलिस ने लगाया आई कैंप, ट्रक चालकों के आंखों की हुई जांच

बाईपास में लगाया गया शिविर, 64 वाहन चालकों का हुआ परीक्षण

 | 
Rewa

रीवा। याताायत पुलिस सड़क सुरक्षा माह मना रही है। इस कार्यक्रम में पुलिस ने आज नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिला अस्पताल के डाक्टर की टीम शिविर में मौजूद रही जिनके द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। कई ट्रक ड्राइवरों की आंखों में समस्या आई है जिनको चश्मा लगाने की हिदायत दी गई है।


 बताया गया है कि बाईपास में यातायात पुलिस ने आज नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया था। शिविर में हाइवे में गुजरने वाले ट्रक चालकों को रोककर उनकी आंखों की जांच कराई गई। ट्रक चालकों को यदि देखने की समस्या होगी तो वे हादसे का शिकार हो सकते है। इसे देखते हुए उनके आखों की जांच पुलिस ने कराई। 64 लोगों की आंखों का परीक्षण किया। 


इसमें 15 की आंखों की दिक्कत सामने आई है। उनको निकट और दूर दृष्टि दोष रहा जिस पर उनको नियमित चश्मा लगाने की समझाईश दी गई है। शिविर को लेकर यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। 


इसी क्रम में बाईपास में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी सं या में ट्रक चालकों ने आकर अपना नेत्र परीक्षण कराया हे। जिला अस्पताल के डाक्टर शिविर में मौजूद रहे जिन्होंने उनको आवश्यक सलाह दी है। उन्होंने बताया कि यदि ट्रक चालक को अच्छे दिखेगा नहीं तो उसके हादसे का शिकार होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए उनका नेत्र परीक्षण कराया गया है।