Rewa News: रीवा में ट्रैक्टर ट्रॉली बेलगाम होकर पलटी, किशोरी की मौत; 20 जख्मी
लौर थाना क्षेत्र से घायलों को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल

रीवा। बेलगाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिससे उसमें बैठी एक किशोरी की मौत हो गई। दो दर्जन से ज्यादा लोग दुर्घटना में जख्मी बताए जा रहे हे। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई और घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। करीब आधा दर्जन घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बताया गया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक किशोरी की मौत हो गई। ग्राम गोंदरी थाना मनगवां में रहने वाला परिवार ट्रैक्टर से माता अष्टभुजी के दर्शन करने नईगढ़ी गया था। सभी लोग पूजापाठ के बाद शाम को अपने घर लौट रहे थे। वे ग्राम हंसलो थाना नईगढ़ी के पास आए तो ट्रैक्टर ट्राली को चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए काफी तेजी से मोड़ा जिसकी वजह से वह बेलगाम होकर पलट गई। दुर्घटना में कई एक किशोरी शिवानी साकेत 15 साल साकिन गोंदरी थाना मनगवां की मौत हो गई। वहीं बीस लोग जख्मी हो गए थे।
बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। एम्बुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को उपचार हेतु मऊगंज सिविल अस्पताल भिजवाया। डाक्टरों ने यहां पर घायलों का इलाज किया और जिन लोगों को काफी चोट आई थी उनको एसजीएमएच हेतु रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बुधवार सुबह लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे घर वालों को सौंप दिया है। दुर्घटना ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से होने की जानकारी पुलिस ने दी है जिसने काफी तेज गति से ट्रैक्टर को मोड़ा था और यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बेकाबू ट्रक ढाबे में घुसा, एक जख्मी
उधर एक बेकाबू ट्रक ढाबे में घुस गया। दुर्घटना में ढाबे के पास बैठा एक व्यक्ति जख्मी हो गया जिसको काफी ज्यादा चोट आई थी। उसको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया था। बताया गया है कि ट्रक हाइवे में जा रहा था और अचानक वह नियंत्रण खो बैठ। ट्रक सीधे ढाबे में घुस गया जिससे वहां बैठा एक व्यक्ति जख्मी हो गया। घटना के उपरांत आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। जख्मी व्यक्ति को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है।