Rewa News: रीवा के सोहागी पहाड़ में महाकुम्भ नहाकर वापस घर जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो का टायर फटा, 9 जख्मी

100 की रफ्तार से चल रही थी बोलेरो, कार और मोटर साइकिलों को मारी ठोकर

 | 
Rewa

रीवा। हाइवे में एक अन्य भीषण हादसे में आधा दर्जन सो अधिक लोग जख्मी हो गये। बोलेरो वाहन ने टायर फटने की वजह से कार और मोटर साइकिलों को ठोकर मारी। घायलों को तुरंत पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे हटवाकर यातायात पुलिस ने बहाल कराया है। 


बतााया गया है कि बोलेरो वाहन से कुंभ यात्री आज प्रयागराज से गंगा स्नान करके वापस घर जा रहे थे। वे लोग सोहागी पहाड़ में आये तो 100 से अधिक रफ्तार में चल रही बोलेरो का अचानक टायर फट गया। इसके बाद चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाया और डिवाइडर के दूसरी ओर आकर बोलेरो ने कार और मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी। उसके बाद बोलेरो और कार सड़क में पलट गई थी जिसकी वजह से वाहनों में सवार लोग जख्मी हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई।


 बताया गया है कि दोनों वाहनों में घायल फंसे थे जिनको एम्बुलेंस बुलवाकर पुलिस ने तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जिन यात्रियों को चोटे आई है उनमें जुगल किशोर पंडित पिता रामराज पंडित 56 साल निवासी होशंगाबाद, मुस्कान पंडित पिता छोटेलाल 20 साल निवासी नर्मदापुरम भोपाल, अन्नू विश्वकर्मा पिता अमन 28 साल निवासी दुबगवां मऊगंज, प्रीति विश्वकर्मा पति विनोद 30 साल निवासी दुबगवां, वैज्ंती खरे पति पंकज खरे 53 साल निवासी छिंदवाड़ा, आशीष पिता धीरजलाल साहू 40 साल निवासी छिंदवाड़ा, अंकुर साहू पिता फूलचंद्र साहू 42 साल निवासी छिंदवाड़ा शामिल है। जिन घायलों को काफी ज्यादा चोट थी उनको उपचार हेतु एसजीएमएच भेजा गया है।