Rewa News: रीवा में अम्बेडकर जयंती पर तीन कैदियों को जेल से मिली आजादी
परिवार के साथ गुजारेंगे जीवन, पुनर्वास के लिए जेल प्रबंधन ने किया प्रयास

रीवा। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आज जेल से तीन कैदियों को रिहा किया गया है। उनकी बाकी की सजा माफ कर उनको जेल की चार दीवारी से बाहर अपने परिवार के साथ जीवन गुजारने का मौका मिला है। रिहाई से पहले जेल के अंदर सभी का सम्मान किया गया और उनके पुनर्वास के लिए भी सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है।
बताया गया है कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जेल से तीन कैदियों की रिहाई हुई है। जिला कल्याण समिति के माध्यम से तीनों कैदियों की रिहाई हेतु जेल प्रबंधन ने प्रस्ताव भोपाल भेजा था जिसको स्वीकृति मिल गई थी।

तीनों कैदियों में दो सगे भाई है जो हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। उनकी रिहाई के बारे में घर वालों को भी खबर दी गई थी जिस पर घर वाले भी रीवा उनको लेने आये थे। जेल में सभी कैदियों का सम्मान किया गया और बाद में उनको जेल से रिहा कर दिया गया।
बताया गया है कि जेल प्रबंधन ने उनके पुनर्वास के लिए भी सभी जिला मुख्यालयों को पत्राचार किया है। जेल से बाहर निकलने के बाद वे शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके और सामान्य जीवन गुजार सके। जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि साल भर में चार मौकों पर कैदियों की जेल से रिहाई की जाती है। इस बार अम्बेडकर जयंती पर तीन कैदियों को रिहा किया गया है। उनके पुनर्वास के लिए भी हम प्रयास कर रहे है और सभी जिला मुख्यालयों को पत्र लिखा गया है।