Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद
समान पुलिस को मिली सफलता, छिपाकर रखे थे चोरी की मोटर साइकिल

रीवा। मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से कई मोटर साइकिलें मिली है जिसको वे छिपाकर रखे हुए थे। उन्होंने कई स्थानों से इन गाड़ियों को चुराया था और अब उनका सौदा करना चाहते थे। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ करने में लग गई है।
बताया गया है कि पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को ललपा के पास तीन बदमाशों के खड़े होने की मुखबिर ने सूचना दी थी जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। तीनों के पास एक-एक मोटर साइकिल मिली जो चोरी की थी।
तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया। आरोपियों से मोटर साइकिल चोरियों के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने कई अन्य मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। उन मोटर साइकिलों को आरोपी सूनसान स्थान में छिपाए थे।
बताया गया है कि आरोपियों को लेकर पुलिस उक्त स्थानों में पहुंची जहां से चोरी गई 6 अन्य मोटर साइकिलें भी जब्त कर ली। ये सारी मोटर साइकिलें आरोपियों ने गढ़, सोहागी, रायपुर कर्चुलिया, सिविल लाइन, समान और सतना से चोरी की थी। आरोपी मोटर साइकिल चोरी करते थे और बाद में उसको बेंचकर नशा करते थे।
आरोपियों ने पहले कितनी गाड़ियां चोरी की है और वे किसको बेंची है इस बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर दिया। उनको आगे की पूछताछ हेतु रिमांड में ले लिया है। उनसे चोरी की अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद होने की उ मीद है। पुलिस ने प्रकरण काचयम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को दबोचा है। इन आरोपियों में हनुमंत सिंह उर्फ आदर्श पिता चंद्रहास सिंह उम्र 22 साल निवासी बेलवा पैकान थाना मनगवां, शिवेन्द्र कुमार कोल पिता मोतीलाल कोल 23 वर्ष निवासी सतगढ़ थाना रायपुर कर्चुलियान, समरजीत कोल पिता संतोष कोल 25 साल साकिन बेलवा पैकान थाना मनगवां है। इनमें से एक आरोपी हनुमंत सिंह का आपराधिक रिकार्ड भी मिला है। उस पर चोरी, सहित मारपीट के प्रकरण कायम है।
इनका कहना है-
वाहन चोरी करने वाले बदमाशों की गैंग को बेनकाब किया गया है। तीन आरोपी पकड़े गए है और उनसे 9 मोटर साइकिल जब्त हुई है। आरोपी चोरी की मोटर साइकिल को छिपाकर रखे थे। उनके बताए स्थान से वाहनों को जब्त किया गया है। आरोपियों से आगे की पूछतांछ अभी चल रही है।
-शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा