Rewa News: रीवा में श्री झूलेलाल जयंती महोत्सव के तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ समापन

40 बच्चों का हुआ सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम, 'एक शाम सिंधियत के नाम' कार्यक्रम ने बांधा समां

 | 
Rewa

रीवा। सिंधी समाज के ईस्ट भगवान श्री झूलेलाल जी का पवन जन्मोत्सव 30 मार्च चैती चन्द्र, रीवा नगर में बहुत ही श्रद्धा उल्लास एवं उमंग साथ मनाया गया। 28 मार्च को स्थानीय कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में देश की मशहूर म्यूजिकल पार्टी शुभम नाथानी बैन्डं का रंगारग कार्यक्रम संपन्न हुआ, साथ ही सिंधु भवन में 40 बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम भी हुआ। 


29 मार्च को 'एक शाम सिंधियत के नाम' कार्यक्रम उक्त झूलेलाल सेवा मंडल महिला समिति द्वारा आयोजित था, जिसमें बड़ी संख्या में माता बहनों ने भाग लिया एवं कई म्यूजिकल एवं क्विज कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

Rewa


 उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रहलाद सिंह ने की, 30 मार्च श्री झूलेलाल जयंती के दिन नगर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम श्री झूलेलाल सेवा मंडल द्वारा सिंधु भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें सुबह 11 से भजन-कीर्तन आरती अरदास के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा, माता, बहनों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

REwa


शाम को 5 बजे से मानसभवन में महाआरती महापल्लव का आयोजन किया गया एवं बहराणा साहब की ज्योति पूजा करके वहां से विशाल भगवान श्री झूलेलाल की शोभायात्रा, बहराना जुलूस प्रारंभ हुई। इसमें कई सजीव झांकियां बनाई गई थी। जिसमें मुख्य रूप से भगवान श्री झूलेलाल की विशाल प्रतिमा एवं अयोध्या के राम मंदिर की कृति बनाई गई थी।

Rewa


 श्री भगत कंवर राम का सजीव झांकी, अमर बलिदानी शहीद हेमू कालाणी की सजीव झांकी राधा-कृष्ण की सजीव झांकी काली माता की सजीव झांकी सहित अन्य झांकियां प्रदर्शित की गई थी। लाइव म्यूजिकल कार्यक्रम भी साथ में चल रहा था कई प्रकार के बैंड़ से समाहित थे। जिसमें बड़ी संख्या में युवा माताएं बहने अपनी खुशी का इजहार करते हुए नाचते गाते आयो लाल झूलेलाल के नारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए रात्रि 10 बजे बाबा घाट (विश्वकर्मा घाट) में महा आरती बीहर आरती, महपल्लव के साथ ज्योति विसर्जन करके कार्यक्रम का समापन हुआ, शोभायात्रा मार्ग में समाज के विभिन्न संगठनों संस्थाओं एवं समाज जनों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया एवं प्रसाद वितरण भी किया।

Rewa


 वेंकट रोड में शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष गुप्ता द्वारा श्री झूलेलाल सेवा मंडल के पदाधिकारी का शाल एवं माला से भव्य स्वागत किया, श्री झूलेलाल सेवा मंडल के अध्यक्ष नरेश काली ने श्री झूलेलाल सेवा मंडल के तीन दिवसीय सफलआयोजन में सभी समाज के सामाजिक संगठनों संस्थाओं पंचायत के प्रमुखों एवं समाज के बुजुर्ग युवा माता बहनों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद किया एवं आभार व्यक्त किया कि उन्होंने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया विशेष तौर पर पुलिस प्रशासन ने शोभायात्रा में सहयोग देकर कार्यक्रम को निर्विघ्न समापन कराया।

Rewa

कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तनमन धन से सहयोग करने वालों का भी उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया एवं आशा व्यक्त की की आगे भी वह इसी प्रकार से हमें सहयोग प्रदान करते रहेंगे l उक्त कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह लद्धाराम ठारवानी संतू लाल आहूजा चंदीराम केसवानी महेश ठारवानी, डॉ. नरेश बजाज राजकुमार टिलवानी,शंकर साहनी, कमलेश सचदेव,जयपाल पुरी, अशोक राजऋषि, प्रकाश तारानी,कन्हैया लाल मंगलानी प्रकाश शिवनानी, राजेन्द्र सासवानी, घनश्याम दास काकवानी, गिरधारीलाल गंगवानी, रामचंद आसनानी, रमेश सोनेता अशोक रोहड़ा रमेश मंशानी साधु मल माखीजा नरेश छुगानी मनोहर मोटवानी अजय माधवानी अमित ठारवानी, पप्पू मंजानी महेश आहूजा, पप्पन पंजवानी, सतीश सुन्दरानी,बंटू रामचंदानी, गुलाब नागपाल, रमेश सचदेव, विनोद पुरुस्वानी, मुकेश हिरवानी, महेश ठारवानी (गोप) चीकू तनवानी शिबु झामवानी रवि झामवानी दक्ष चुगवानी नीतेश सोनी, श्याम वाधवानी, जीतू रामेजा जीतू पुरुस्वानी अनिल आहूजा संजय तनवानी सोनू गुलजरानी, मोनू कटारिया, मोनू रामचंदानी सुमित रामचंद्रानी सुमित मांजवानी संजय चावला रोशन कोटवानी अमित डिगवानी, अमित अरोड़ा, मदन चुगवानी, मनीष आहूजा, मनीष मलकानी कमल कोटवानी शेखर सचदेव विजय लाहौरी, मुकेश ठारवानी, विजय ठारवानी विजय नागवानी, सूरज वाधवानी, सुरेश वाधवानी पंकज आहूजा सुनील राजानी, दीपू खेमचंदानी, प्रिंस ठारवानी भारत आहूजा विजय ख़ुबनानी लोकू मोटवानी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Rewa