Rewa News: रीवा में कट्टा लेकर गांव वालों को आतंकित करने वाला आरोपी धराया, बेचने वाला नाबालिग भी मिला

सेमरिया पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी से पूछताछ जारी

 | 
Rewa

रीवा। गांव में आतंक मचाने वाले एक आरोपी केा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी कट्टा लेकर गांव वालों को धमका रहा था। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गईर् जिसने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसको कट्टा विधि विरुद्ध बालक ने बेंचा था जिसको भी पु़लिस ने दबोच लिया। उनके विरुद्ध प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। 


बताया गया है कि कट्टा लेकर आतंक मचाते एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। ग्राम जोगनिहाई थाना सेमरिया में रहने वाला आरोपी सत्यम साकेत पिता रामभान साकेत 21 साल अपने गांव में कट्टा लेकर घूम रहा था और रास्ते से गुजरने वाले सभी लोगों को धमका रहा था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुृलिस को दे दी जिस पर पुलिस हरकत में आ गई। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके पास से कट्टा जब्त हुआ है। 


बताया गया है कि आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर यह कट्टा एक विधिविरुद्ध बालक के द्वारा तीन हजार रुपए में बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने बिना समय गंवाए उसको भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया है। आरोपी को जेल और नाबालिग को बाल संप्रेक्षण बंदी गृह भेज दिया गया।


इनका कहना है-
एक आरोपी कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा था। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसको पकड़ा गया। उसके बयान में विधिविरुद्ध बालक से तीन हजार रुपए में कट्टा खरीदने की बात सामने आई है जिस पर उसको भी गिर तार किया गया। प्रकरण कायम का पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
- श्रंगेश सिंह राजपूत, टीआई सेमरिया