Rewa News: रीवा में शटर उखाड़ कर दुकान के अंदर घुसे चोर, काऊंटर तोड़कर साढ़े सात लाख की चोरी
सिटी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

रीवा। अज्ञात चोरों की गैंग ने एक दुकान में घटना की है। रात में दुकान का शटर उखाड़कर चोर अंदर घुसने में कामयाब हो गये। काऊंटर में दो दिन की बिक्री का पैसा रखा हुआ था जिसे लेकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। सुबह दुकानदार पहुंचे तब उन्हेें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। घटना कारित करने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
घटना के सम्बंध में फरियादी मो. ईशा मंसूरी पिता खलील मंसूरी, उम्र-50 साल साकिन लखौरीबाग थाना- सिटी कोतवाली ने गुड मॉर्निंग को बताया कि वे बंदरिया मोड़ के पास ईशा इंटरप्राइजेज के नाम से हार्डवेयर की दुकान संचालित करते है। रात में वे प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। चोर बाऊंड्री कूदकर अंदर घुसे और पीछे की शटर को उखाड़कर दुकान के अंदर घुसने में कामयाब हो गये। मो. ईशा मंसूरी के मुताबिक चोरों ने काऊंटर तोड़ा और उसमें रखे सात लाख पचास हजार रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गये।
पीड़ित ने आगे बताया कि उन्हें को दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी हुई। जब वे दुकान खोलकर अंदर गए तो काऊंटर टूटा हुआ था और पीछे की शटर उखड़ी हुई थी। उन्होंने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने स्पॉट में मुआयना किया है।
वहीं चोरी करने वाला आरोपी कोई आसपास का ही बताया जा रहा है जो दुकान के बारे में पूरी जानकारी रखे हुए था। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि दुकान में चोरी की शिकायत मिली थी जिसमें अपराध कायम किया गया है। आरोपियों का पता नहीं चला है।