Rewa News: रीवा में चोरों ने काटे विद्युत पोल के तार

सेमरिया पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपियों की तलाश शुरू

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग को लाखों की चपत पहुंचाई है। रात में चोर बिजली के तार काट ले गए। दो किमी लंबे एरिया में लगे तार को आरोपी काटने में कामयाब हो गए जो लाखों रुपए कीमत के बताए जा रहे है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बिजली विभाग केा चोरों ने लाखों की चपत पहुंचाई है। ग्राम खपटिहा थाना सेमरिया में बिजली पोल में तार लगे हुए थे जिससे लाइट की सप्लाई गांवों में होती थी। अज्ञात चोरों ने गत दिवस इन तारों को काट लिया। 


रात में बदमाशों ने लाइन को फाल्ट किया था और उसके बाद 8 बिजली खंभों में लगे तार को काट लिया जो दो किमी लंबे बताए जा रहे थे। बदमाशों द्वारा तार काटने की वजह से लाइट बंद हो गई जिससे लोगों ने ध्यान नहीं दिया।

बताया गया है कि सुबह गांव वालों ने तार कटे देखा और बिजली विभाग को खबर दी। लाइनमैन ने जाकर चेक किया तो 8 खंभों के तार कोई अज्ञात बदमाश काट ले गया था। आसपास पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली जिस पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।