Rewa News: रीवा में घर में घुसकर चोरों ने की घटना, लाखों के जेवर चोरी
रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, घटना को जांच में लिया

रीवा। घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने बीती रात घटना की है। रात में आरोपी सोने व चांदी के जेवर व अनाज की बोरियां लेकर भागने में कामयाब हो गया। सोमवार को सुबह पीड़ित परिवार को चोरी के बारे में पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।
बताया गया है कि घर में घुसकर बीती रात अज्ञात चोरों ने घटना की है। ग्राम मदनुआ थाना रायपुर कर्चुलियान में रहने वाले रिटायर्ड सेना के जवान के घर में चोरी हुई है। वे ग्वालियर में रहते है और गांव में वे शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। बीती रात वे घर में सो रहे थे। रात को अज्ञात चोर उनके घर के अंदर घुस गए और घर से सोने का मंगलसूत्र, पायल, करधन, अनाज की बोरिया सहित दूसरा सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया है कि सुबह घर के मालिक को घटना के बारे में पता चला। उनके घर की सारी पेटियां व अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखा सामान गायब था। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
चोरी करने वाले आरोपी कोई आसपास के लोग ही हो सकते है जिनको घर के बारे में जानकारी थी और रात में वे घटना करके भाग गए। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। भाग गए। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।