Rewa News: रीवा के एक घर में घुसकर चोरों ने की घटना, जेवर व कैश लेकर भागे
जनेह पुलिस ने घटना को जांच में लिया, आरोपी की तलाश जारी

रीवा। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवर व कैश चेारी किए गए है। रात में चोर पीछे से घर में घुसे और पेटियां उठा ले गए। उनको बाहर ले जाकर तोड़ा था। आज सुबह घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी में पुलिस लगी हुई है।
बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने एक घर में बीती रात घटना की हे। ग्राम तोंदखुर्द थाना जनेह में रहने वाले दिनेश सिंह के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने घटना की है। रात में सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे। पीछे से चोर अंदर घुसने में कामयाब हो गए। कमरों में पेटियां रखी थी जिसको उठा ले गए और घर से दूर खेत में ले जाकर तोड़ा। उन पेटियों में सोने व चांदी के आभूषण व कैश रखे हुए थे जिसे लेकर चोर भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया है कि मंगलवार को सुबह चोरी के बारे में घर वालों को तब पता चला जब वे सोकर उठे। उनके घर का सारा सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि आरोपियों की तलाश चल रही है। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।