Rewa News: रीवा में गुप्ता पेट्रोल पम्प में सीएनजी गैस का रिसाव होने से मचा हड़कंप

सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत की घटना, पुलिस ने खाली करवाया एरिया 

 | 
Rewa

रीवा। पेट्रोल पंप में शनिवार को सीएनजी गैस का अचानक रिसाव शुरू हो गया जिससे आसपास हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। जनहनि को रोकने के लिए आसपास के एरिया को खाली कराया गया और ट्राफिक को भी डायवर्ट किया गया। दो घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई। हालांकि तब तक लोग दहशत में रहे। 


बताया गया है कि पेट्रोल पंप में गैस का रिसाव होने से हड़कंप की स्थिति बन गई। गुप्ता पेट्रोल पंप झिरिया थाना सिविल लाइन में सीएनजी गैस वाहनों में भरी जाती है। गैस की टंकी से शनिवार को  अचानक रिसाव शुरू हो गया और काफी गैस बाहर निकलने लगी जिससे कर्मचारी दहशत में आ गए। 


गैस का रिसाव होने से हादसा हो सकता था जिसकी वजह से पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने हादसे को रोकने के लिए आसपास के इलाके को खाली कराया और वाहनों को भी दूसरी रूट में भेज दिया। घटना की वजह से हड़कंप की स्थिति बन गई। 


बताया गया है कि गैस का रिसाव बंद करने वाली टेक्निकल टीम को घटना से अवगत कराया गया। तुरंत टेक्निीकिल टीम पेट्रोल पंप पहुंच गई। उसने टंकी से गैस का रिसाव बंद कर दिया जिसके उपरांत स्थिति सामान्य हो गई। सीएनजी गैस काफी ज्यादा ज्वलनशील होती है। 


गनीमत रही कि आसपास कहीं कोई आग नहीं जल रही थी जिसकी वजह से बड़ी घटना टल गई। गुप्ता पेट्रोल पंप में वाहनों में सीएनजी गैस भरी जाती है लेकिन इस तरह की लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसको रोकने के लिए प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि स्थिति गंभीर न होने पाए।


इनका कहना है-
गुप्ता पेट्रोल पंप में सीएनजी गैस भरी जाती है। टँकी से आज गैस का रिसाव होने लगा था जिसकी वजह से पुलिस स्पाट में पहुंच गई थी। किसी दुर्घटना को रोकने के लिए वाहनों को दूसरे रुट से डायवर्ट कर दिया गया था। बाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने एक्सपर्ड को बुलाया जिसके उपरांत स्थिति सामान्य हो पाई।
-डीजे सिंह, उपनिरीक्षक सिविल लाइन थाना