Rewa News: रीवा के एबीसी मॉल में लाखों की चोरी, ले गए सामान व कैश

अमहिया पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। एक तरफ पुलिस दिसम्बर माह में पेंडिंग प्रकरणों को निपटाने मे लगी है तो दूसरी ओर चोर पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे हैं। आये दिन चोर घटनाएं करके पुलिस की नींद उड़ाए हुए है। बीती रात शातिर चोरों ने मॉल में घुसकर घटना की है। आरोपी मॉल से कैश व सामान लेकर भागने में कामयाब हो गया।

आज सुबह मॉल संचालक को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना को दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घटना कारित करने वाला आरोपी सीसीटीवी फुटेज में भी दिखा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लग गई है।  


पीली कोठी में है एबीसी मॉल
बताया गया है कि बीती रात मॉल में अज्ञात चोरों ने घटना की है। एबीसी माल में पीछे तरफ के निर्माणाधीन हिस्से के रास्ते अज्ञात चोर अंदर घुस गए। एक आरोपी मॉल के सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहा है। रात में उसने माल के अंदर काउंटर को तोड़ा जिसमें 2 लाख 19 हजार रुपए रखे थे। इसके अलावा मॉल में रखे महंगे ड्राईफ्रूट भी ले गया। आराम से घटना करके आरोपी निकल गया और किसी को पता भी नहीं चला। आज सुबह कर्मचारियों ने जब माल का शटर खोला तो पीछे तरफ की दीवार टूटी हुई थी।


पीछे चल रहा है काम
जानकारी मिली हैै कि मॉल संचालक ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक करने पर आरोपी उसमें कैद मिला जिसकी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है। आरोपी की सरगर्मी से पुलिस पतासाजी करने में लगी है।

उनके मॉल के पीछे तरफ काम चल रहा है जिस पर पीछे की दीवार में लकड़ी का पर्दा लगा हुआ था। उसे आरोपी ने निकालकर घटना की है। वहीं इस मामले को लेकर गुड मॉर्निंग से बातचीत में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर मामले में आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। जल्द उसे पकड़ने का प्रयास किया ज रहा है।