Rewa News: रीवा शहर में चोरों का बढ़ रहा आतंक, सूने घर से चोर जेवर व कैश लेकर फरार
समान थाने में पीड़ित ने लिखाई घटना की रिपोर्ट, पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी

रीवा। शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में चोरी की घटना की है। घर के मालिक गांव चले गए थे और अज्ञात चोर अंदर घुसकर जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए। वापस आने पर पीड़ित को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है।
बताया गया है कि सूने घर में अज्ञात चोरों ने घटना की है। कुलदीप सिंह साकिन बाणसागर कॉलोनी थाना समान एक दिन पहले अपने घर में ताला बंद करके गांव चले गए थे। रात में वे गांव में ही रुक गए और उनके सूने घर का चोरों ने फायदा उठाया।
बीती रात अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए। घर में कोई नहीं था जिस पर चोरों ने भी आराम से घर की तलाशी ली। डेढ़ घंटे तक वे घर के अंदर घुसे रहे और घर की सारी अलमारियों को तोड़ा। उसमें कैश व जेवर रखे हुए थे जिसे लेकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया है कि पीड़ित गांव से वापस लौटकर आए तो उनको चोरी के बारे में पता चला। उन्होंने तुरंत थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया। आरोपी कौन थे इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। शहर की कानून और व्यवस्था पर चोर भारी पड़ रहे है। आए दिन चोरियां होती है लेकिन अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाता है जिसकी वजह से शहर में लोग अपना मकान खाली छोड़ने से भी डरते है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर
घटना में चोरी करने वाले अज्ञात बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखे हे। घर में सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसमें चोर कैद हुए है। दो से तीन की संख्या चोरों की बताई जा रही है जो रात को डेढ़ बजे घर के अंदर घुसने में कामयाब हो गए और ढाई बजे तक वे घर के अंदर रहे और उसके बाद सारा सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए।
इनका कहना है-
एक घर में चोरी की सूचना आई है। बाणसागर कालोनी में रहने वाले कुलदीप सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने घटना की है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी कैद मिले है।
-विकास कपीस, टीआई समान