Rewa News: रीवा में राजतंत्र की ऐतिहासिक ताप भट्टी को मिला नया जीवन, अब बढ़ा रही इंजीनियरिंग कॉलेज की शोभा
नगर पालिक निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशन में धरोहर संरक्षण की बेहतरीन पहल

रीवा। राजतंत्र के समय में उपयोग की जाने वाली ऐतिहासिक ताप भट्टी, जिसे वर्षों तक उपेक्षित अवस्था में छोड़ दिया गया था, अब नगर निगम रीवा के प्रयास से नया स्वरूप पा चुकी है। नगर पालिक निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशन में इस विरासत को पुनर्जीवित करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास चैम्बर बनाकर स्थापित किया गया है।

तकनीकी को इतिहास से जोड़ने का बनी माध्यम
यह ताप भट्टी उस युग की याद दिलाती है जब इसके माध्यम से बिजली उत्पन्न की जाती थी और रॉयल कैंपस में सप्लाई दी जाती थी। अब इसे इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि यह इंजीनियरिंग कॉलेज की शोभा बढ़ा रही है और छात्रों को तकनीकी इतिहास से जोड़ने का माध्यम बन रही है। निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वच्छता, सौंदर्यता और विकास के साथ-साथ रीवा की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोकर उन्हें नई पहचान देना भी है।