Rewa News: रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में छुट्टी में आए डॉक्टर ने बायपास सर्जरी कर मरीज को दिया जीवनदान

नईगढ़ी के मरीज को थी हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या, पुणे से छुट्टी पर घर आए हैं डॉ. आशीष खनीजो 

 | 
Rewa

रीवा। छुट्टी के दौरान अपने घर आए डॉ. आशीष खनीजो ने मातृभूमि का कर्ज चुकाते हुए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हार्ट ब्लॉकेज से जूझ रहे मरीज को नि:शुल्क बायपास सर्जरी कर नया जीवन दिया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। 


जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी निवासी बृजनाथ साकेत के हार्ट में ब्लॉकेज था, जिसके इलाज के लिए उसे रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मरीज को बायपास सर्जरी की आवश्यकता थी, लेकिन विशेषज्ञ की कमी के कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। हाल ही में डॉ. एसके खनीजो के पुत्र डॉ. आशीष खनीजो अपनी बीमार मां से मिलने रीवा आए थे। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती इस मरीज की स्थिति की जानकारी मिलने पर, अस्पताल के डॉक्टरों के अनुरोध पर उन्होंने ऑपरेशन के लिए सहमति दे दी। 

मातृभूमि के प्रति निभाई अपनी जिम्मेदारी
डॉ. आशीष खनीजो के साथ डॉ. हजेला, डॉ. अभिजीत सिंह, डॉ. राजीव द्विवेदी और मेडिकल टीम ने मिलकर सफल बाईपास सर्जरी की। इस सर्जरी में हार्ट के सभी ब्लॉकेज हटा दिए गए। डॉ. आशीष खनीजो पुणे के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ हैं और रुबी हाल क्लीनिक पुणे में कार्यरत हैं। अपने पिता की इच्छा को पूरा करते हुए डॉ. आशीष ने मातृभूमि के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कर मरीज का जीवन बचाया।


 
संजय गांधी अस्पताल से गहरा नाता
डॉ. आशीष खनीजो के पिता डॉ. एसके खनीजो पूर्व में संजय गांधी अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं और अस्पताल से भावनात्मक संबंध बन रहा। उनके पिता की इच्छा थी कि हर मरीज को उचित इलाज मिले। अपने पिता की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए डॉ. आशीष खनीजो ने मरीज का ऑपरेशन कर जीवन की रक्षा की।