Rewa News: रीवा के सिलपरा नहर में डूबे प्रधान आरक्षक की लाश बरामद

बिछिया पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस नहर में डूबे प्रधान आरक्षक की गुरुवार को नहर में लाश बरामद हुई है। सुबह गोताखोर सर्चिंग में पहुंचे और उन्होंने गहरे पानी से प्रधान आरक्षक की लाश को बरामद कर बाहर निकाला। पुलिस ने उसको पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि नहर में डूबे प्रधान आरक्षक की लाश बरामद हुई है। पुष्पेन्द्र कोल पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक था और उसकी नियुक्ति पुलिस लाइन में थी। गत दिवस वह एक अन्य दोस्त के साथ सिलपरा नहर में घूमने गया था।

वह किनारे खड़ा हुआ था तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने उसको ढूंढने के लिए सर्चिंग की लेकिन प्रधान आरक्षक के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। 


बताया गया है कि एक दिन पहले पुलिस ने नहर का पानी बंद कराया जिसकी वजह से आज नहर में पानी का स्तर कम हुआ। गुरुवार को सुबह गोताखोरों की टीम फिर से स्पॉट मेें पहुंची। नहर में उसको खोजने के लिए सर्चिंग शुरू की गई। 


काफी देर तक चली सर्चिंग के बाद प्रधान आरक्षक की लाश टरबाइन के पास बरामद हो गई। उसको बाहर निकलवाया गया जिसे बाद में पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। प्रधान आरक्षक के पानी में डूबने के कारण पता नहीं चल पाए है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
एक प्रधान आरक्षक गत दिवस सिलपरा नहर मेें डूब गए थे जिनको खोजने के लिए गोताखोरों की सहायता से सर्चिंग चल रही थी। गुरुवार को उनकी नहर में लाश बरामद हो गई। उसको बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। मर्ग कायम कर घटना को जांच मेें लिया गया है।
- मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया