Rewa News: रीवा में यूरिया से बनी जहरीली शराब बेचने वाला आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा, 10 लीटर शराब जब्त

रीवा। मोहल्ले में जहरीली शराब बेंचकर दूसरे की जान को खतरे में डालने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी के पास से गैलन में भरी शराब जब्त हुई है। यह शराब वह यूरिया मिलाकर बनाता था। सस्ते के प्रलोभन में लोग जहरीली शराब पीते थे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
बताया गया है कि पुलिस ने जहरीली शराब बेंचने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी राज साकेत साकिन धोबिया टंकी अपने घर में जहरीली शराब की बिक्री करता था। मुखबिर की सूचना हरकत में आई पुलिस ने उसके घर में रेड कार्रवाई की। आरोपी के घर से दो गैलन में भरी कच्ची शराब जब्त हुई।
यह शराब आरोपी महुआ को गलाकर बनाता था जिसमें यूरिया मिलाता था। यूरिया की वजह से शराब जहरीली हो जाती थी। दुकानों में मिलने वाली शराब की तुलना में यह काफी सस्ती होती थी जिसकी वजह से लोग इसका इस्तमाल करते थ।
बताया गया है कि पुलिस आरोपी को थाने ले आई और उसके विरुद्ध आबाकरी एक्ट का प्रकरण कायम किया है। आरोपी आदतन तस्कर है और उसके विरुद्ध पूर्व में प्रकरण कायम हुए है। वह धोबिया टंकी की तंग गलियों का फायदा उठाकर नशे का कारोबार करता था। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है और शातिर तस्कर है। उससे पूछताछ चल रही है।